Share This News!
3 जनवरी 2022
उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां पूरी तरीके से तेज हो चली हैं ऐसे में जहां एक ओर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे उत्तराखंड में शुरू हो गए हैं. तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना प्रचार तेज कर दिया है इसी क्रम में कांग्रेस नेता अरुण चौहान लगातार कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों और शहर मैं नुक्कड़ सभाएं कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं
बता दें कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुलरिया मैं एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसमें कांग्रेस नेता अरुण चौहान ने ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय विधायक पर विकास न करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से भाजपा से हरभजन सिंह चीमा विधायक रहते हुए क्षेत्र विकास की राह में पिछड़ गया है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जबसे आई है कमर तोड़ महंगाई है। भाजपा सत्ता में यह कहकर आई थी कि जब हम आएंगे तब सौ दिन में मंहगाई कम कर देंगे। कहां गए वो अच्छे दिन। प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन क्या हुआ उल्टे लोग नौकरियों से निकाल दिए गए। अब भाजपा के जाने का समय आ गया है। अब प्रदेश के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के विकास के लिए एकमात्र विकल्प कांग्रेश को चुनने के लिए तैयार है।नुक्कड़ सभा में सुभाष पाल दिनेश वर्मा उपेंद्र शर्मा शमशाद हुसैन रियासत हुसैन इंतखाब आलम नासिर हुसैन मुजाहिद हुसैन ताहिर हुसैन मोहम्मद रईस तालीम हुसैन मोहम्मद इसराइल तस्लीम अहमद लियाकत हुसैन नजाकत हुसैन आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे