November 24, 2024
wp-1642491458105
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 18 जनवरी 2022

आम आदमी पार्टी जसपुर प्रत्याशी डॉ.यूनुस चौधरी  ने कहा है कि भले ही भाजपा और कांग्रेस कुछ भी कहती हो मगर आम आदमी पार्टी जसपुर में पूरी मजबूती के साथ खड़ी हुई है और अपना मजबूत संगठन खड़ा कर चुकी है जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही घबरा गई है अतः अब  आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी चुनावी शिकस्त देकर जसपुर में यहां की जनता आप का विधायक बनाएगी जिसके साथ आप पार्टी जसपुर के विकास के अपने संकल्प को पूरा करेगी ।

बता दें कि अपने डोर टू डोर प्रचार के दौरान आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी जसपुर विधानसभा क्षेत्र के जसपुर लकड़ी मंडी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से डोर टू डोर मुलाकात कर आगामी 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि जसपुर की जागरूक जनता अब कांग्रेस और भाजपा के किसी भी बहकावे में नहीं आने वाली क्योंकि इन दोनों ही दलों के सत्ता मैं रहने पर सुरअलग होते हैं और सत्ता से हटने पर सुर बदल जाते हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़ती हुई ताकत से बुरी तरह घबरा गई है और जनता को भ्रमित करने के लिए आम आदमी पार्टी के वजूद को स्वीकार करने से डर रही हैं।

उन्होंने पूछा कि भाजपा और कांग्रेस बताएं की आम आदमी पार्टी का यदि कोई वजूद नहीं है तो फिर वें उसका नाम क्यों ले रही है ।नाम उसी का लिया जाता है जिसका कोई वजूद होता है और जनता इस बात को भलीभांति समझ रही है कि आज आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों का विकल्प बनकर मजबूती के साथ जसपुर मैं खड़ी हुई है । उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जनता को दी गई गारंटी योजना से अब लाखों परिवार जुड़ चुके हैं। आम आदमी पार्टी की लोक कल्याणकारी योजनाओं से मात्र दो महीने में लाखों परिवार जुड़ गए हैं। ये आंकड़े साबित करने के लिए काफी हैं कि उत्तराखंड के लोग केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को दिल से स्वीकार कर रही है। अन्य दलों की तरह हम केवल चुनावी घोषणाएं ही नहीं करते बल्कि उन्हें लागू करने की गारंटी भी देते हैं। दिल्ली में हमने इसे करके दिखाया है और आने वाले सालों में उत्तराखंड में भी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page