Share This News!
जसपुर 1 जनवरी 2022
जसपुर में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां और तेज हो चली हैं। इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे जोश के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है। यहां अफजलगढ़ रोड स्थित नूरी मस्जिद के पास जसपुर में पार्टी का चुनाव कार्यालय के शुभारंभ करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का आप नेता डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर आए आप प्रभारी के समक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा उनका फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रामनगर विधानसभा प्रभारी शिशुपाल रावत भी मौजूद रहे
नव वर्ष 2022 की शुभकामनाओं के साथ जसपुर विधानसभा चुनाव जीतने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
बता दें कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर आप नेता दिनेश मोहनिया ने किया इस दौरान आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश की जनता को नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव में जसपुर से विधायक भी आपका होगा और प्रदेश में सरकार भी आपकी होगी उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट जाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी ने 44 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं और शेष बाकी सीटों पर आचार संहिता लगने के आसपास हम पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर देंगे उन्होंने कहा की प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के विकास मॉडल को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस पर बारी-बारी से जनता को छलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल भी जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए।
कार्यालय मैं संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आप की नीतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग आप की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। सत्ता में आने पर दिल्ली के विकास मॉडल को गांव-गांव पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के दो दशक बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों की उपेक्षा जारी है। चिकित्सालय, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याएं बदहाल हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य का बंटाधार करने काम किया है। आप पार्टी ने उत्तराखंड में जल, जंगल, जमीन सहित मूलभूत मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर चुकी है। उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए और विधानसभा जसपुर की तरक्की के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष मतदान करने की अपील की इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
कार्यक्रम में कुलदीप सिंह योगेंद्र सिंह,वसीम अकरम,हरदीप सिंह, सतनाम सिंह,शाहरुख चौधरी, रमन सिंह, डंपी सिंह, वसीम सिद्दीकी, आशिक चौधरी, शाहरुख चौधरी ,सैयद इमरान अली चिश्ती, फरहान सिद्दीकी,मोहम्मद अकरम, मलिक वाजिद मलिक, शादाब कमाल, नौशाद अली,शाहिद सलमानी, परवीन जहां, हनीफा अंसारी, फैसल रहमान चौधरी, सलमान गोल्डी, दानिश चौधरी, जावेद प्रधान, इरशाद प्रधान, फखरुद्दीन प्रधान, इरशाद प्रधान, प्रधान तस्लीम पूर्व प्रधान, मोहम्मद जमील, मोहम्मद रफीक, आसिफ चौधरी, आसिफ प्रधान, फुरकान चौधरी, आदि तमाम बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे