Share This News!
काशीपुर: बाल दिवस एवं दीपावली के मौके पर सर्वोदय समिति नें संस्थाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना एवं राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका नमिता पंत के नेतृत्व में बांसियोवाला मंदिर के पास रहने वाले राजकीय प्राथमिक विघालय जसपुर खुर्द में अध्ययनरत नन्हें मुन्नो के बीच जाकर बाल दिवस एवं दीपावली मनाई ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य सहयोगी नितिन पाल नें इस मौके पर सभी बच्चो को दीपावली एवं बाल दिवस की बधाई देते हुए दीपक, मोमबत्ती , मिठाई, स्टडी किट आदि उपहार स्वरूप भेंट की ।
संस्थाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना नें बताया कि संस्था के मिशन मुस्कान के तहत संस्था द्वारा समय समय पर समाज के समाजसेवी लोगो के सहयोग से पढाई संबंधी जरुरी वस्तुऐं बच्चो को उपल्बध कराई जाती हैं अतः आज बाल दिवस के मौके पर भी समाजसेवी नितिन पाल के सहयोग से स्टडी किट आदि सौंप कर नन्हे नौनिहालो के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया ।
नमिता पंत ने बच्चो के साथ बाल दिवस के विषय में विस्तार से चर्चा की ।
संस्थाध्यक्ष अभिताभ नें सभी बच्चो को पर्यावरण प्रदुषण के विषय में बताते हुए सभी बच्चो को पटाखे ना जलानें की शपथ दिलाई एवं आसपास के लोगो से भी अपील की कि वें भी भारतीय परम्परा के अनुसार दीपक जलाकर, ढोल नगाडों के साथ धूमधाम से दीवाली मनायें ।
इस मौके पर मुकुल पाल, लक्षिता पंत, लक्ष्य पंत, आकाश,कनिका , उदय, दीपक, विन्तेश रूचि सक्सैना आदि उपस्थित रहे।