Share This News!
काशीपुर 27 दिसंबर 2021
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा रामनगर रोड स्थित एक निजी होटल में 63 विधानसभा काशीपुर से उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि काशी सिंह ऐरी केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल चंद्रशेखर कापड़ी विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष संसदीय बोर्ड तथा शिव सिंह रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति को लेकर मंथन किया इस दौरान दर्जनों पूर्व सैनिकों अन्य विभाग के रिटायर्ड अफसर तथा अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर आए लोगों का उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल होने पर पार्टी मैं उनका स्वागत किया गया इस दौरान पार्टी के संगठन को किस तरह से और अधिक मजबूत किया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया
बता दे कि काशीपुर पहुंचने पर उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय बोर्ड अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान जैसे ही वह कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड क्रांति दल जिंदाबाद,काशी सिंह ऐरी जिंदाबाद,मनोज कुमार डोबरियाल जिंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो मनोज कुमार डोबरियाल जैसा हो, के नारों से वातावरण गूंज उठा
इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि बीते 20 सालों में भाजपा, कांग्रेस ने प्रदेश का विनाश कर दिया है उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सभी को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करने तथा पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि काशीपुर से उत्तराखंड क्रांति दल के मनोज कुमार डोबरियाल प्रत्याशी है और काशीपुर के विकास के लिए सभी लोग इन्हें जिताने के लिए जी जान से जुट जाएं
तो वही उक्रांद के काशीपुर से मनोज कुमार डोबरियाल ने कहा कि पार्टी को वार्ड स्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूती प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र काशीपुर के अंदर शीघ्र सभी वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उक्रांद सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्रांद का सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है और अधिक से अधिक लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बने हुए 20 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन जिन सपनों के लिए अलग राज्य बनाया गया था उन सपनों को भाजपा और कांग्रेस ने ध्वस्त करके रख दिया है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का लगातार जनाधार बढ़ रहा है उसे सिद्ध होता है कि प्रदेश की जनता अब भाजपा और कांग्रेस से तंग आ चुकी है प्रदेश की जनता अब आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश की जनता उत्तराखंड के अंदर उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनाने जा रही है
कार्यक्रम का संचालन आरसी त्रिपाठी ने किया इस दौरान जगदीश चंद्र बोडाई,बच्चन सिंह नेगी,गुलाब सिंह राणा, संजय सिसोदिया, त्रिलोक सिंह बिष्ट, सूरज बिष्ट, किशोरी सिंह, आदेश कश्यप,शिवेंद्र सिंह मेहरा, खुशहाल सिंह राणा, त्रिलोक सिंह नेगी, मोहन चंद्र पपने, प्रभा तिवारी, दीपा नेगी, मनोज भंडारी , पदमा दत्त, ज्ञान सिंह रावत,गजपाल सिंह रावत, आदि शामिल रहे