November 24, 2024
wp-1640364883335
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 24 दिसंबर 2021

उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा काशीपुर के सैनिक कॉलोनी में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने उक्रांद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार डोबरियाल के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पूर्व सैनिकों ने उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करने का संकल्प लिया।

बता दें कि जनसंपर्क अभियान के तहत सैनिक कॉलोनी काशीपुर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कैप्टन किशन सिंह दसोनी ने की, सभा के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश सचिव एवं 63,विधानसभा काशीपुर से प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के समक्ष दर्जनों पूर्व सैनिकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान पार्टी में आए सभी पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए मनोज कुमार डोबरियाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने ही उत्तराखंड राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन आज भी उत्तराखंड को बचाने के लिए भी पूर्व सैनिकों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए 1994 में उत्तराखंड क्रांति दल ने जबरदस्त आंदोलन छेड़ा था। इसकी वजह से उत्तराखंड राज्य 9 नवंबर 2000 में अस्तित्व में आया उन्होंने कहा कि जिन सपनों के लिए अलग राज्य के लिए उत्तराखंड की लड़ाई उत्तराखंड क्रांति दल ने लड़ी थी वह बीते 20 सालों में भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड का विनाश करके रख दिया है उन्होंने कहा कि उक्रांद 2022 में मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है और पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है

श्री मनोज ने कहा कि उक्रांद का मुख्य एजेंडा मूल निवास लागू करना, गैरसैण राजधानी बनाना, उत्तराखंड में स्थापित किसी भी प्रोजेक्ट में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना, हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, सशक्त भू-कानून लागू करना, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले लिस्ट में 16 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है शीघ्र ही दूसरी लिस्ट जारी होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह खुद भी काशीपुर से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी है उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार काशीपुर की जनता मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देगी।

वही सभा का संचालन उत्तराखंड क्रांति दल के जिला महामंत्री आर सी त्रिपाठी ने किया उक्त बैठक में शिक्षाविद श्री पद्मावत देव लाल जगदीश चंद्र बोढ़ाई मोहनचंद पपने, महिला विंग की जिला महासचिव प्रभा तिवारी, सैनिक कॉलोनी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गजपाल सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुमाऊं मंडल श्री शिव सिंह रावत ,उत्तराखंड आंदोलन की आंदोलनकारी श्रीमती देवकी नैनवाल आदि ने अपने विचार रखे साथ ही कैप्टन किशन सिंह ने मनोज कुमार डोबरियाल को शुभकामनाएं दी सभा में उत्तराखंड आंदोलन के जननायक पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी को उनकी 93 वीं जयंती पर उत्तराखंड निर्माण के प्रणेता श्री इंद्रमणि बढ़ोनी जी को भी स्मरण किया गया और और नमन किया गया सभा में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें डॉक्टर गोविंद सिंह रावत युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सूरज सिंह बिष्ट सूबेदार खुशाल सिंह राणा ,कैप्टन एस एस रावत, हवालदार चंद्र सिंह बिष्ट ,नैनवाल जी, कैप्टन गोविंद सिंह रौतेला सूबेदार त्रिलोक सिंह ,श्रीमती गीता जोशी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page