Share This News!
रुड़की 21 दिसंबर 2021
खेलो स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा प्रथम महिला वालीबॉल लीग का आयोजन मेवाड़ के समीप स्थित कॉलेज प्रांगण में किया गया,जिसका उद्घाटन उत्तराखंड राज्य के पूर्व राज्यमंत्री अरुण कुमार सूद तथा वरिष्ठ आप नेता इंजीनियर शादाब आलम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन करते हुए दोनों अतिथिगणों ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेलो में भी अपनी रुचि को बढ़ाएं।शिक्षा जहां बच्चों को संस्कारित बनाती है,वहीं खेलों से इनका शरीर और मन स्वस्थ्य रहता है।उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों को इस खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।बच्चे पढ़ाई और खेल को पूरे मन से करें तथा आगे बढ़कर अपना तथा परिवार का नाम रोशन करें।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि चैंपियन सूरज रोड द्वारा लगातार इस तरह के खेलों के आयोजन से बच्चों में एक नई सीख तथा उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा है। चैंपियन सूरज रोड द्वारा अतिथि गणों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सीए एसके गुप्ता,अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर अरुण ज़ख्मोला, अंतरराष्ट्रीय प्लेयर हिमांशु त्यागी,वीरू गुप्ता,डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह,शमा साबरी,खेलो स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रचना देवी,सूबेदार राजकुमार सिंधु,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पल्लवी कुकरेती,चंचल चौधरी, छोटू रोड,अभिषेक रोड,सागर चौधरी,पुलकित तोमर,सागर सैनी,सावन रोड,प्रांशु रोड , जानू रोड, दीपांशु सैनी, शेखर रोड आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।