November 24, 2024
IMG-20211219-WA0071.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 18 दिसंबर 2021

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर देशभर में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं। भारत में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैनियों को अल्पसंख्यकों में गिना जाता है। यह दिन अल्पसंख्यक लोगों को आगे लाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए मनाया जाता है।

काशीपुर की पुलिस चौकी बांसफौडान मैं कोतवाल काशीपुर के साथ अल्पसंख्यकों के अधिकारों और युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए अल्पसंख्यक समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया इस दौरान कोतवाल साहब ने बताया कि जिस तरह आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है वह अपने नशे की जरूरत को पूरी करने के लिए गलत कार्यों में लिप्त हो जाता है उन्होंने कहा कि नशे की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए आज से और अभी से ही सबसे पहले अपने घर के बच्चों की और देखना होगा कि कहीं वह किसी गलत संगत के कारण नशे की प्रवृत्ति की ओर तो नहीं जा रहे हैं इसके लिए सबसे पहले हम अपने घर से शुरुआत करनी होगी फिर आस पास जिस समाज में हम रहते हैं वहां के बच्चों की ओर ध्यान देना होगा यदि कोई हमारे आसपास नशे की प्रवृत्ति हमारा नौजवान है तो उसे बैठकर समझाना होगा जिससे हमारे आने वाला भविष्य बर्बाद ना हो इस अवसर पर अल्पसंख्यक समाज के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ नेता अशरफ एडवोकेट ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के सम्मान और उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा के साथ ही उनके अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं। इसलिए राष्ट्र निर्माण में बढ़चढ़ कर योगदान देना होगा इसके साथ अल्पसंख्यक समाज के वरिष्ठ नेता हाफिज सफीक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष अफसर अली पार्षद फिरोज हुसैन आदि ने भी समाज को सुधारने के लिए अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर डॉक्टर एम राहुल अब्दुल कादिर पार्षद सादिक मेंबर पार्षद पति मोहम्मद आरिफ जफर मुन्ना धोबी लल्ला चौधरी डॉक्टर मोहम्मद हसन नूरी मुस्तकीम सलमानी मोहम्मद दिलशाद दिल्लू इसरार खान पार्षद पति एवं अल्पसंख्यक समाज कि जागरूक महिलाएं आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page