Share This News!
काशीपुर 15 दिसंबर 2021
महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु मान ने आशा कार्यकर्तिओं से मिलकर उनकी मांगों को सुना तथा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रभारी दीपिका पांडे सिंह जी से व घोषणा पत्र कमैटी के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री नवप्रभात जी से वीडियो कॉल पर बात करायी ताकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में उनकी मांगों को ध्यान में रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा, यूपीए सरकार के प्रथम कार्यकाल में आशाओं को एक नई पहचान मिली थी।
कोविड-19 काल के दौरान आशा कार्यकर्ताएं अपना घर-बार छोड़कर पूरी तन्मयता से जन सेवा में लगी रही परंतु बीजेपी सरकार ने द्वारा उनका लगातार शोषण हो रहा है।
श्रीमती इंदु मान ने बताया कि इसी के तहत आज एआईसीसी से पहुंचे एआईपीसी के मौ. एवं चार्टेड अकाउंटेंट रवि के साथ आशाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं मांगों को सुना।
कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक कांग्रेस प्रशिक्षण कमैटी ,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस एवं पीसीसी सदस्य इन्दुमान ने वरिष्ठ आशाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती इन्दु मान ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं विकास के लिए कांग्रेस उन्हें आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक होता है। परंतु आज भाजपा की सरकार में आंगनवाड़ियों एवं आशा बहनों का शोषण हो रहा है।
श्रीमती मान ने कहा कि आशा वर्करस से संवाद कर उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद उनकी मांगों को अवश्य पूरा किया जाएगा।
श्रीमती मान ने कहा कि कांग्रेसी की जनहितकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया गया।