November 24, 2024
wp-1639488023388.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 14 दिसंबर 2021

जसपुर में इस वक्त जबरदस्त भाजपा और कांग्रेस के विरोध में लहर देखने को मिल रही है। खासकर यहां का मतदाता भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही साफ नाराज नजर आता दिखाई दे रहा है  यह बात तब सच साबित होती नजर आई जब भाजपा और कांग्रेस से नाराज, क्षेत्र के बड़ी संख्या में पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि आम आदमी पार्टी में शामिल हुए|आप पार्टी का यह दांव जहां आगामी विधानसभा चुनाव में जसपुर विधानसभा सीट पर पार्टी को जिताने में एक बड़ी भूमिका अदा कर सकता है तो वहीं दूसरी तरफ जसपुर से मौजूदा काग्रेस विधायक और वर्षों से जसपुर विधानसभा से जीत का सपना देख रही भाजपा की बेचैनी को भी बढ़ा दिया है

बात करें अरविंद केजरीवाल के काशीपुर दौरे को लेकर तो उन्होंने अपने उत्तराखंड के पांचवें दौरे के दौरान प्रदेशवासियों को चौथी गारंटी दी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 18 वर्ष से ऊपर राज्य की प्रत्येक महिला के खाते मे प्रतिमाह ₹1000 दिए जाएंगे|

देखा जाए तो यह ऐलान उन्होंने उत्तराखंड की आधी आबादी के लिए है और पार्टी प्रदेश में सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल लागू करने की बात कर रही है जो इशारा करता है कि आम आदमी पार्टी को कमजोर समझना कहीं भाजपा और कांग्रेस के लिए भूल साबित ना हो जाए ऐसा ही कुछ नजारा कि आज जसपुर विधानसभा क्षेत्र का काशीपुर में देखने को मिला

जहां आज काशीपुर का एक होटल आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी की चाणक्य राजनीति का उस समय गवाह बना। जब डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में भाजपा और कांग्रेस छोड़ 18 वर्तमान ग्राम प्रधान 1 जिला पंचायत सदस्य 8 क्षेत्र पंचायत सदस्य 4 पूर्व प्रधान दो पूर्व जिला पंचायत सदस्य 4 पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में आए सभी का स्वागत करते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी की टोपी व सोल ओढाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई| इस दौरान आप पार्टी में शामिल हुए सभी प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र वासियो के दर्द और समस्याओं को आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी के नेतृत्व में सीएम केजरीवाल से साझा किया। और सीएम केजरीवाल को जसपुर आने का निमंत्रण भी दिया

आने वाले समय में जसपुर क्षेत्र से भाजपा, कांग्रेस तथा अन्य दलों से कुछ और बड़े नेता आम आदमी पार्टी मे हो सकते हैं शामिल

आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी यूनुस चौधरी का यह मास्टर स्ट्रोक जसपुर विधानसभा की राजनीति में आप पार्टी  की सफलता में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। दूरदर्शी सोच, जनकल्याण की भावना, नेतृत्व शक्ति,समर्पित भाव से कार्य करना इन सारे गुणों के साथ जसपुर में आप पार्टी को जीत दिला पाने में डॉ. यूनुस चौधरी ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है

फिलहाल इस जोरदार एंट्री से जसपुर विधानसभा की राजनीति में आप पार्टी की जीत की संभावना को बल मिला है। तो वहीं सूत्रों की माने तो आने वाले समय में जसपुर क्षेत्र से भाजपा, कांग्रेस तथा अन्य दलों से कुछ और बड़े नेता आम आदमी पार्टी मे शामिल हो सकते हैं

इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वालों में जिला पंचायत सदस्य सद्दाम हुसैन, प्रधानसंघ उपाध्यक्ष मो जावेद कुंडा, ग्राम प्रधान बाबर खेड़ा इरशाद अली, ग्राम प्रधान राजपुर फकरुद्दीन, ग्राम प्रधान सन्यासियोंवाला नजाकत अली, ग्राम प्रधान केसरीपुर कुलवंत ग्राम प्रधान श्याम नगर मोहित कुमार, ग्राम प्रधान हजीरो जाहिद अली, ग्राम प्रधान मोहम्मद रफी खेड़ालक्ष्मीपुर, ग्राम प्रधान बैलजूड़ी सरफ़राज़ चौधरी, ग्राम प्रधान धर्मपुर राजीव कुमार, ग्राम प्रधान मो० आसिफ मिस्सरवाला, ग्राम प्रधान आमका तैमूर ग्राम प्रधान लालपुर वाजिद अली, ग्राम प्रधान टीला बक्सोरा सुखदेव सिंह, ग्राम प्रधान रामनगर वन मुरसलीन अली, ग्राम प्रधान हिरदेश कुमार पूरनपुर, ग्राम प्रधान राजू शर्मा हलदुआ साहू, ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह शिवरापुर, पूर्व प्रधान ,अब्दुल सलाम बेलजुड़ी,तस्लीम अहमद मिस्सरवाला, ब्रजपाल सिंह , समीर अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य नोशे अली कुंडा,कमालुद्दीन रायपुर, दानिश चौधरी बेलजुड़ी, शादाब चौधरी राजपुर, मो आजम, आदि ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page