Share This News!
काशीपुर 14 दिसंबर 2021
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज काशीपुर में अपने दौरे में बड़ी घोषणा करते हुए कहा की उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य की 18 साल से ऊपर की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये दिये जाने की गारंटी दी है।
यहाँ एक होटल में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता के लिए चौथी गारंटी के रूप में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि परिवार में 18 वर्ष से ऊपर की जितनी भी महिलायें होगी सभी के खाते में यह राशि डाली जायेगी। उन्होंने साफ किया कि यह राशि विधवा पेंशन व अन्य सहायता से अलग होगी। इसके बाद उन्होंने काशीपुर के रामलीला मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर में की जनसभा
बता दे की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यहा रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसे। इन दोनों राजनैतिक दलों पर तीखे प्रहार करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि इनके नेताओं ने जनता को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया। उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आहवान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड में विकास का नया माॅडल तैयार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ में रह रहीं ग्रामीण महिलाओं पर फोकस करते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। आज दोपहर चुनावी जनसभा के लिए श्री केजरीवाल काशीपुर पहुंचे। इससे पूर्व रामनगर रोड स्थित एक होटल में स्वागत सत्कार के उपरांत महिला संवाद के दौरान केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि वह किसी भी दशा में भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में न आयें और आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा करते हुए प्रदेश में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की बनाने को संकल्पित रहें। भाजपा सरकार व कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारें महिलाओं के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल साबित हुईं हैं। उत्तराखंड में विकास के नाम पर सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है। याद रहे कि श्री केजरीवाल अभी तक उत्तराखंड में चार दौरे कर चुके हैं और हर बार वह राज्य की जनता से एक वादा करते हैं। आज पांचवे दौरे पर काशीपुर पहुंचे केजरीवाल ने महिलाओं के हित में घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ घोषणा नहीं करते बल्कि गारंटी के तौर पर कार्ड बनाते हुए कार्यकर्ता इसका रजिस्टेªशन भी करते हैं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनसभा के दौरान कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद काशीपुर सहित पांच जिलों को 1 महीने के अंदर बना दिया जाएगा वहीं उत्तराखण्ड में पार्टी के सीएम फेस रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की जनता को पिछले 21 सालों में सिर्फ बरगलाने का काम किया है। अब आम आदमी पार्टी राज्य की तस्वीर बदलने के लिए काम करने जा रही है। केजरीवाल ने चिंता जताई कि राज्य में आज शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। आप की सरकार आई तो इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ,उर्वशी बाली ,आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी, मुकेश चावला ,अमन वाली समेत कई आप नेताओं ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।