November 24, 2024
IMG-20211213-WA0140.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 13 दिसंबर 2021

यहां पहुंचे किसान फतेह मार्च का महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। केंद्र शासित नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में करीब सवा साल से चल रहे किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से किसान फतेह मार्च के माध्यम से काशीपुर वापस पहुंचने पर शहर में किसान फतेह मार्च निकाला गया। गाजीपुर बॉर्डर से निकला किसान फतेह मार्च मुरादाबाद से होते हुए रविवार दोपहर बाद उत्तर प्रदेश के अलीगंज बॉर्डर पर पहुंचा। जहां से सैकड़ों की संख्या में अपने वाहनों से पहुंचे किसान फतेह मार्च में शामिल हुए। यह मार्च अलीगंज रोड, टांडा तिराहा, एमपी चौक, चीमा चौराहा, रामनगर रोड, मानपुर रोड होते हुए बड़ा गुरुद्वारा पहुंचा, जहां शुकराना अरदास हुई। इस दौरान भाकियू युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि सवा साल चलने वाला यह देश के इतिहास का पहला आंदोलन है। इस आंदोलन ने यह दिखाया है कि सरकार कितनी भी ताकतवर हो लेकिन उसे जनता के आगे झुकना ही पड़ता है। इस दौरान उन्होंने सभी किसान भाइयों के साथ साथ मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान मृत किसान भाइयों के बारे में कहा कि इस आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान दी वह हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा बसे रहेंगे। जब भी किसान आंदोलन की बात होगी तो उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस आंदोलन की नींव रखी। जनता और किसानों के दबाव में सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी अजय मिश्र टेनी जब तक सरकार में गृह राज्य मंत्री रहेगा तब तक उनकी भाजपा से लड़ाई रहेगी। अभी तक सरकार ने उन्हें निष्कासित किया और न ही मंत्रिमंडल से हटाया है। इस मौके पर मनप्रीत सिंह, राजू छीना, बलजिंदर सिंह, सरजीत सिंह, कुलवीर सिंह, प्रगट सिंह, अमरजीत सिंह आदि थे। उधर, रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट समेत तमाम कांग्रेसियों ने किसान फतेह मार्च में शामिल किसानों को पटका पहनाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा फलाहार भी वितरित किया। इस अवसर पर मुशर्रफ हुसैन, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, राशिद फारुखी, सचिन नाडिग एडवोकेट, नितिन कौशिक, इंतजार आदि मुख्यतः मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page