Share This News!
काशीपुर 10 दिसंबर 2021
जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद शुक्रवार को काशीपुर में सीडीएम जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी रहा है। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
तमिलनाडु के कुन्नूर मैं हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल साहब ने अपना महान योगदान दिया है चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों से बड़ी चुनौती के बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक भरोसे का नाम रहा उनके रहते कम समय में ही उन्होंने भारत की सैन्य तैयारियां को दुश्मनों से मुकाबले के लिए नई बुलंदियों पर पहुंचाया जनरल रावत की वीरता और चीन तथा पाकिस्तान की हरकतों से निपटने की उनकी कुशलता के सब कायल है। उन्होंने कहा कि इस दुख भरी घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है। आयोजित शोक सभा मे शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में मंसूर अली मंसूरी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, पंकज टंडन, गुरविंदर सिंह चंडोक, सुनील टंडन, मनसूर अली मेफेयर, राकेश नरूला, विवेक मेहरोत्रा, सुरेंद्र सागर,चंद्रशेखर प्रजापति, राजा पटवाल, आदि तमाम लोग मौजूद रहे