Share This News!
काशीपुर 10 दिसंबर 2021
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर हरिदेव कॉलेज ऑफ ला में मानवाधिकार संबंधित गोष्टी एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार बरनवाल ने बताया कि 10 दिसंबर 1948 को जब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित किया गया तो उसके पीछे यूएनओ की मंशा यही थी कि मानव के अधिकारों को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए।
उन्होंने कहा कि मानव अधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है. मानवाधिकार में मुख्य रूप से आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार तथा नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं शामिल हैं. इस दिवस का उद्देश्य मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक करना तथा मानवाधिकारों के हनन को रोकना है.
महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संजय कुमार शर्मा ने मानव के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है लेकिन यह केवल दिवस मनाने तक सीमित है। आज भी मानव के अधिकारों का हनन हो रहा है। वहीं प्रोफेसर श्यामलाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव के अधिकारों को संरक्षित करना सरकार के साथ हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
डॉ कुसुम लता ने मानवाधिकार गोष्टी पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने मानव के अधिकारों के संरक्षण की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत का संविधान अपने प्रत्येक नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुसुमलता ने किया।
इस अवसर राजेश कुमार सपना गौरव भल्ला सैफ अली विपिन हरि शंकर इकरार हुसैन फरीद सिद्दीकी हरी राज सहित सभी अध्यापक कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।