Share This News!
काशीपुर 6 दिसंबर 2021
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। काशीपुर के मोहल्ला काजी बाग के अंबेडकर धर्मशाला मैं परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसियों द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अरुण चौहान ने की
काशीपुर के मोहल्ला काज बाग मैं अंबेडकर धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता अरुण चौहान इंदु मान जय सिंह गौतम आशीष अरोरा बॉबी गीता चौहान मंसूर अली मंसूरी विमल गुड़िया सुरेश कुमार गोपाल अलका पाल सहित तमाम कांग्रेसियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि डा भीमराव आंबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। सभी को उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश को शिखर पर पहुंचाना होगा। इस दौरान शेखर प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे
कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि लोकतांत्रिकदेश भारत के संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर बेहद दूरदर्शी, सामाजिक क्रांतिकारी, कानूनविद और मानवीय अधिकारों के बड़े समर्थक थे। संविधान की रचना में उनकी प्रमुख भूमिका को आज भी बेहद सम्मान से याद किया जाता है।
तो वहीं कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर एक महान सोच रखने वाले युग दृष्टा थे। उन्होंने अपने जीवन में समाज के दबे कुचले लोगों के अधिकारों की वकालत में कभी कोई समझौता नहीं किया। कांग्रेश की वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने कहा कि कहा कि हमें आज के इस पावन दिवस पर ंबाबा साहेब के समान व्यवहार और न्यायपूर्ण समाज की रचना के सपने को पूरा करने का प्रण लेना चाहिए।