Share This News!
काशीपुर 6 दिसंबर 2021
बाजपुर दौरे के दौरान पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर के चैती चौराहे पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हमले के आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई।
बता दे की समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता चैती चौराहा पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा की राज्य सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान महानगर कांग्रेश अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि उक्त प्रकरण में तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहां कि वर्तमान समय में जब विधायक व मंत्री पद पर विराजमान सम्मानित जनप्रतिनिधियों पर खुलेआम हमले हो रहे हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है
तो वही प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड अरुण चौहान ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर कांग्रेस के नेताओं को डराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता इस गुंडागर्दी से डरने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य और उनके बेटे पर हमला लोकतंत्र की हत्या है सरकार चाहे किसी भी स्तर पर जाए कांग्रेस मजबूती के साथ सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।
तो वही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदु मान् घटना की घोर निंदा करते हुए उक्त मामले में तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि हमला सरकार की शह पर नहीं हुआ तो आरोपितों के नाम सार्वजनिक किया जाए और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए।
कांग्रेस कार्यकर्ता आशीष अरोरा बॉबी ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और यशपाल आर्य को पुत्र समेत सुरक्षा देने की मांग की है। प्रदर्शन करने के बालों में मनोज जोशी राशिद फारूकी मुशर्रफ हुसैन रवि ढींगरा सुभाष पाल तिलोक अधिकारी मनसूर अली मंसूरी राजेश यादव अब्दुल कादिर नितिन कौशिक आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे