Share This News!
काशीपुर 6 दिसंबर 2021
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल चुनावों की राजनीति कर कोरी घोषणाएं कर रहे हैं l चुनाव आचार संहिता में बहुत कम समय रह गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणाएं केवल चुनावी झुनझुनी के सिवा कुछ नहीं l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सैर सपाटा के माध्यम से चुनावी समय में प्रदेश भर की जनता को विकास के नाम पर गुमराह कर रहे हैं, और तत्कालीन कांग्रेस की सरकारों के द्वारा किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण कर वाह- वाही लूटने का झूठा दिखावा कर रहे हैं l भाजपा के शासन में जनता को छलने के दाग नहीं धूल सकते l बेहतर होता कि मुख्यमंत्री काशीपुर क्षेत्र के विकास के लिए बंद पड़ी चीनी मिल, सूत मिल, सैकड़ों एकड़ में खाली पड़े एस्कॉर्ट फार्म की भूमि पर कुछ ध्यान देते, जिससे काशीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास होता l लेकिन चुनावी वैतरणी में वोटों की राजनीति करने वाली भाजपा को उत्तराखंड के विकास से कोई सरोकार नहीं है ।
पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर हमला सोची समझी साजिश:अलका पाल
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र पूर्व विधायक संजीव आर्य पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हमला इस बात का सबूत है कि आज उत्तराखंड में भाजपा के शासनकाल में कानून व्यवस्था लचर होकर असामाजिक तत्वों के हाथ में आ गई है ।
पीसीसी सचिव अलका पालने पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और पूर्व विधायक संजीव आर्य पर किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र के प्रहरी तक सुरक्षित नहीं है । यह सरकार जनता का क्या भला करेगी । उन्होंने सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी ।