
Share This News!
काशीपुर 6 दिसंबर 2021
महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु मान काशीपुर की सैनिक कॉलोनी पहुंची जहां उन्होंन यहां मौजूद महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने बताया श्रीमती इंदू मान को बताया कि वह सब मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं तथा अब स्थिति यह है कि अधिक मंहगाई होने के कारण वह रसोई गैस सिलेंडर गैस को छोड़कर पारंपरिक चूल्हे जलाने को मजबूर हैं। सरसों का का तेल सब्जी दाल आदि सभी कुछ बहुत महंगा हो गया है।
ऐसे में कपड़े जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तु पर जीएसटी बढ़ाकर पहले से ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता के घाव पर नमक छिड़का गया है

श्रीमती इंदू मान ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। शायद ही कोई ऐसी वस्तु हो, जो महंगाई के दायरे से बाहर नजर आ रही हो। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम पिछले कई महीनों से बढ़ ही रहे हैं। खाने-पीने के सामान से लेकर तेल फल-सब्जियां और दूध तक महंगा हो गया है। बढ़ती महंगाई की वजह से जीवन यापन बहुत कठिन हो गया है, इसका सबसे ज्यादा असर मध्यवर्ग से लेकर गरीब तबके तक पर साफ नजर आ रहा है। वहां मौजूद महिलाओं ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी कार्य के लिए उनसे बार-बार कार्यालय से के चक्कर लगवाए जाते हैं उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। कोरोना कार्यकाल के दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की भी सहायता प्रदान नहीं की गई।
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती इंदु मान ने बताया कि कुछ महिलाओं ने उन्हें अवगत कराया कि अभी तक उनके पास राशन कार्ड नहीं है और उनको बनवाने के लिए उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
श्रीमती मान ने महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर आम जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से समाज का प्रत्येक वर्ग त्रस्त है, लेकिन सरकार बेफिक्र है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्या के प्रति सरकार पूरी तरह से उदासीन है। भाजपा शासन में किसान, व्यापारी व अन्य वर्गों के साथ महिला वर्ग भी अपने आपको लगातार उपेक्षित महसूस कर रहा है



