Share This News!
काशीपुर 4 दिसंबर 2021
काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नगर निगम की मेयर से मांग की है कि वें अति शीघ्र निगम की बोर्ड मीटिंग बुलाकर शहर की टूटी पड़ी सड़कों एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के साथ-साथ क्षेत्र की ज्वलंत जन समस्याओं के बारे में समीक्षा कर शहर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं ताकि नगर निगम क्षेत्र की जनता राहत महसूस कर सकें।
आप नेता श्री बाली ने कहा है कि आज काशीपुर डबल इंजन नहीं बल्कि पाच पाच इंजनों की सरकार होने के बावजूद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। शहर की अधिकांश सड़कें गड्ढों में समा चुकी हैं ।अनेक जगह स्ट्रीट लाइट या तो हैं नहीं या फिर वह खराब पड़ी हैं जिससे लोगों को आवागमन मैं तो परेशानी हो ही रही है साथ ही रात के अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी तत्व क्षेत्र में सक्रिय है और आए दिन लूटपाट व चोरी की वारदातें हो रही हैं । जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम सीमा में शामिल किए गए हैं उन क्षेत्रों का तो बहुत ही बुरा हाल है ।वहां जन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं। आप नेता ने कहा है कि अभी 2022 के विधानसभा चुनाव के मददेनजर लगने वाली आचार संहिता में डेढ़ 2 माह का समय बाकी है ।ऐसे में मेयर साहिबा को चाहिए कि वह बोर्ड मीटिंग बुलाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की समीक्षा करें और विकास कार्यो को कराने हेतु यदि धन की कमी है तो देहरादून जाएं और अपनी पार्टी की मौजूदा प्रदेश सरकार से शहर के विकास के लिए बजट लेकर आए ताकि जन समस्याओं का समाधान हो सके और समय रहते प्रयास करने से मेयर साहिबा आचार संहिता के नाम पर कोई बहाना बनाने से भी बच सके। उन्हें चाहिए कि समय पर जो गरीब जनता हाउस टैक्स जमा नहीं कर पाई उस पर लगाई गई पेनल्टी शासन स्तर से समाप्त कराए ।