November 24, 2024
wp-1638456107663.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 2 दिसंबर 2021

उत्तराखंड के पहाड़ों में मौसम जितनी बार बदलता है, उससे ज्यादा बार यहां की सियासत करवट ले लेती है. आगामी विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ ही माह बचे हैं लेकिन बदलते मौसम में सियासी तपिश बढ़ती हुई साफ दिखाई दे रही है वैसे तो उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। 3 महीने बाद यहां चुनाव होने वाले हैं, और इसके लिए कार्यकर्ताओं के रूप में सभी दलों की सेनाएं सजने लगी हैं। विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं। दोनों ही दलों का चुनावी इतिहास राज्य में दो-दो चुनाव जीतने का है। तो वही आम आदमी पार्टी ने भी तीसरे विकल्प के रूप मे मैदान में उतर कर दोनों पार्टियों में बेचैनी बढ़ा दी है आप पार्टी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस बार कांग्रेस और भाजपा को नकार कर तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है

बात करें हम उत्तराखंड के जसपुर विधानसभा की तो आज यहां बदलते मौसम के बीच पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन का जसपुर के लकड़ी मंडी चौक पर आप नेता जसपुर विधानसभा प्रभारी डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान उनके साथ दिल्ली से जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार भी थे।

बता दें कि उत्तराखंड जन संवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे आप नेता इमरान हुसैन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा समय से पहले पहुंच चुके थे कार्यक्रम में इमरान हुसैन के पहुंचने पर वहां मौजूद उमड़ी भीड़ ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद नारों के साथ उनका स्वागत किया

उत्तराखंड जन संवाद कार्यक्रम के तहत विशाल जनसमूह को आम आदमी पार्टी की नीतियों से आम जनता को अवगत कराते हुए आप नेता ने चुनाव के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं यह इस और इशारा करता है कि जसपुर की जनता ने तीसरे विकल्प की नई उम्मीद के साथ जसपुर की सियासी फिजा को आम आदमी पार्टी के पक्ष में बदल दिया है उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से विधायक हूं और दिल्ली सरकार में मंत्री भी हूं लेकिन यदि फिर भी किसी कार्य के लिए दिल्ली में मेरी जरूरत पड़ती है तो मुझसे संपर्क करें क्योंकि हम यहां पर सिर्फ राजनीति करने नहीं आए हैं बल्कि काम के राजनीति के लिए आए हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के दिल्ली मॉडल लागू होगा

इमरान हुसैन ने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों ही पार्टी की सरकारों ने उत्तराखंड की जनता को दोनों हाथों से जमकर लूटा है। इन दोनों ही दलों से जनता बुरी तरह त्रस्त है और तीसरे मजबूत विकल्प के रूप में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में इन दोनों दलों को करारा सबक सिखाने का आहवान किया।

सभा मैं दिल्ली के जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार ने भी संबोधित किया। सभा की सफलता के लिए आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं जसपुर विधानसभा प्रभारी डॉ. यूनुस चौधरी ने क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं से भरपूर मेहनत करने पर जोर दिया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, प्रदेश प्रवक्ता नफीस अहमद अंसारी, प्रदेश सचिव वसीम सिद्दीकी ,नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा हनीफा अंसारी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण जहां, नगर अध्यक्ष शाहिद सलमानी, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद, नगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति आशीष कुमार, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह, दलजीत सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह निशान सिंह,राफत हुसैन, मोहम्मद अली, अहमद हसन ,मकबूल अहमद, मेहंदी हसन, विनीत सिंह, देवेंद्र कुमार ,अंकित शर्मा, अख्तर हुसैन ,अब्दुल कादिर, सगीर अहमद, साबिर हुसैन, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद ओवैस, अब्दुल वहीद, मोहम्मद इमरान ,चंद्रपाल सिंह, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद नईम, सलाउद्दीन, अशरफ अली इदरीसी, इंतजार हुसैन, मोहम्मद हामिद के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।… आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page