Share This News!
काशीपुर 1 दिसंबर 2021
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं नगर निगम काशीपुर पूर्व मेयर कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विगत कई वर्षों से काशीपुर शहर जो कि जिले की बाट संजोए हुए हैं। परंतु क्षेत्र की जनता को जिले के नाम पर हर बार छला ही जाता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि अपने 20 वर्ष के अंतिम दिनों में विधायक हरभजन सिंह चीमा जिले के नाम पर अब भी खामोश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई बरसों से क्षेत्रीय विधायक द्वारा काशीपुर जिले व विकास के नाम पर जीते परंतु विधायक एवं भाजपा जनप्रतिनिधि क्या अब काशीपुर जिले की मांग को भूल गए हैं। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में दूसरे परिवर्तन के बाद प्रदेश सरकार द्वारा घोषणाएं जो चुनावी समर को देखते हुए की जा रही हैं। जो कि मात्र प्रदेश की जनता के लिए छलावा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आए जिन्होंने तमाम घोषणाएं की उसी सभा में भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौजूद थे परंतु क्षेत्र के विकास एवं काशीपुर जिले की मांग पर एक शब्द नहीं बोले इससे यही प्रतीत होता है कि भाजपा के विधायक मात्र काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की दुर्गति के लिए ही जीते क्षेत्र के विकास में विधायक जी की सोच मात्र क्षेत्र को कस्बे से भी ज्यादा दुर्गति करना चाहते हैं?सम्मानित जनता को वोट बैंक के नाम पर छलने का कार्य किया जाता है। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा की सम्मानित जनता इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में इनके चेहरे को देखते हुए सही पार्टी को ही वोट देकर विकास का चक्र काशीपुर में जमीनी स्तर से चलाएं
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस कि विकास परक नीतियों में ही छुपा है अन्य किसी में नहीं यदि काशीपुर से कांग्रेस का विधायक सम्मानित जनता बनाती है। तो क्षेत्र की प्रत्येक सड़क से लेकर छोटे बच्चों के स्कूल, कॉलेज, सरकारी जर्जर भूखंड एवं बालिकाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास की सोच के साथ काशीपुर को उत्तराखंड के सर्वोच्च स्थान पर विकसित किया जाएगा। इसलिए परिवर्तन के साथ इस बार कांग्रेस पार्टी को ही आगामी विधानसभा चुनाव में विजय दिलाएं।