Share This News!
30 नवंबर 2021
महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु मान प्रभारी जसपुर एवं किच्छा महिला कांग्रेस, ने बताया कि उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती परविंदर कौर जी ने उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जिले के 10 दिवसीय दौरे पर आकर महिला कांग्रेस की मजबूती हेतु सभी विधानसभाओं में सभाएं कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की। श्रीमती मान ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में श्रीमती परमिंदर कौर जी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की व भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में जनता के बीच जाकर अपनी आवाज मुखर की।
राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु मान ने कहा कि वर्तमान में आम जनता महंगाई व बेरोजगारी से पूरी तरह त्रस्त है और सरकार केवल चुनाव जीतने के जुगाड़ में व्यस्त है। आज केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार जनता में अपना जनाधार खो चुकी है तथा प्रत्येक क्षेत्र में बैकफुट पर है यही कारण है कि प्रधानमंत्री कोआकर कृषि के तीन काले कानून को वापस लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि दाल सब्जी,कपड़ा, रसोई गैस सिलेंडर आदि जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तु मंहगी होने से आम जनता की कमर टूट गई है।
श्रीमती इंदु मान ने बताया कि प्रभारी परविंदर कौर जी के 10 दिवसीय दौरेके दौरान अधिक से अधिक महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ने पर जसपुर विधानसभा में उन्होंने प्रभारी महोदया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।