Share This News!
काशीपुर 28 नवंबर 2021
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बात करें उत्तराखंड के काशीपुर की तो यहां भाजपा के पूर्व सांसद बलराज पासी ने जन समर्थन रैली का रोड शो कर विधानसभा चुनाव के समर का आगाज कर दिया लेकिन कुछ स्थानीय भाजपाइयों को छोड़कर जहां एक तरफ इस रोड शो में काशीपुर स्थानीय भाजपा के बड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी तो वहीं दूसरी तरफ रोड शो में भाजपा संगठन के लोग भी नदारद रहे
गौरतलब है कि कुछ दिनों से बलराज पासी सोशल मीडिया के माध्यम से आहवान कर रहे थे कि 28 नवम्बर को उनके द्वारा निकाली जाने वाली पदयात्रा को समर्थन देकर काशीपुर में उन्हें एवं भाजपा को मजबूत करें। आज सुबह तमाम लोग किला तिराहा पर एकत्रित हुए और समर्थन पद यात्रा में शामिल हुए।
इनमें से अधिकांश बाजपुर, जसपुर, गौशाला, महुआखेड़ागंज तो कुछ काशीपुर के स्थानीय लोग भी शामिल थे। पदयात्रा के चलते स्कूली बसों के जरिए छात्रों को भी रैली में बुलाया गया था। जिनके द्वारा शिक्षा मंत्री पांडेय का स्वागत कराने का कार्यक्रम तय था। लेकिन शिक्षा मंत्री नहीं आए। बहरहाल, भाजपा का बताया गया आज का यह कार्यक्रम कई सवाल उठा रहा है। फिलहाल बलराज पासी का यह रोड शो पार्टी का कार्यक्रम था या उनका निजी इसको लेकर काशीपुर में ऊहापोह की स्थिति बनी बनी रही