Share This News!
पारम्परिक दीपों को जलाकर ही दीवाली का वास्तविक महत्व होता है:विक्की सौदा
काशीपुर. वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला सचिव विक्की सौदा ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए आज धनतेरस के दिन दीपावली पर 10 हजार मिट्टी के दीये खरीदकर गरीबों व जरूरतमंदों को वितरण किए बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला सचिव तथा ओम साई इंटरप्राइजेज के प्रबंधक विक्की सौदा ने जसपुर खुर्द आवास विकास ग्राम धीमरखेड़ा गरीब परिवारों को मिट्टी के दीपक वितरण करते हुए कहा कि कोरोना वायरस केे चलते लोग गरीबी से जूझ रहे हैं इसी उद्देश्य से उन्होंने करीब 10, हजार दीपक उन्होंने कुम्हारों से खरीदें जो मिट्टी के बर्तन बनाते हैं ताकि कुम्हारों को भी आर्थिक मदद मिल सकेेे उन्होंने यह भी बताया कि वह दीपक उन्होंने गरीब परिवारों को वितरण किए हैं
विक्की सौदा द्वारा वितरण दीपक को लेकर जनता में खुशी देखने को मिली गरीब व्यक्तियों ने दीपक प्राप्ति के बाद उनका आभार भी व्यक्त किया विक्की कुमार सौदा ने लोगों से अपील की है कि दीपावली पर प्राकृतिक मिट्टी से बने दीपकों को जलाएं और आपसी भाईचारे के साथ मनायें।
गौरतलब है कि ओम साई इंटरप्राइजेज के प्रबंधक विक्की सौदा ने कहा कि पारम्परिक दीपों को जलाकर ही दीवाली का वास्तविक महत्व होता है। उन्होंने बताया कि दीयों का प्रयोग करने से उन गरीब मजदूरों को भी उनकी मजदूरी मिल सकेगी, जिन्होंने अपने हाथों से तैयार किया है। उन्होंने बताया कि मिट्टी एक प्राकृतिक पदार्थ है जिससे हमारे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है उन्होंने कहा कि पटाखे चलाने से बहुत प्रदूषण फैलता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पटाखे चलाने से अच्छा है कि ऐसे जरूरतमन्द गरीब, असहाय बच्चों को अपने पुराने कपड़े, खिलौने दें। घर में बनी मिठाइयां खिलाकर उनके साथ अपनी खुशियां बांटेंगे तो उस खुशी का अंदाजा अलग ही होगा। इस मौके पर ओम प्रकाश बिश्नोई प्रवेश राठी अमित खन्ना प्रकाश राजपूत राहुल कश्यप सचिन गौतम नितिन गौतम अभिषेक सिंह जितेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे