November 24, 2024
wp-1637608370491.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 22 नवंबर 2021

काशीपुर में 4 साल से अधिक चल रहा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति और लापरवाही जी का जंजाल बनती जा रही है। रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य के चलते सैकड़ों लोग सड़क पर आवागमन करते समय अपनी जान दांव पर लगा रहे है बीते सोमवार शाम ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से पानी की पाइप लाइन फट गई जिसके कारण पानी के भरे गड्ढे से एक बाइक सवार करीब आठ मीटर चौड़े 8 फिट गहरे और लगभग 200 फुट लंबे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मौत के मुंह के मुहाने तक पहुंच गया। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से बाइक सवार को पानी के गड्ढे से निकाल कर बचाया।

इस दौरान मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार की लापरवाही और देरी से निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

सड़क पर चलते जान दांव पर लगाते हैं सैकड़ों लोग:संदीप सहगल

बता दें कि काशीपुर रोडवेज के सामने निर्माणाधीन आरओबी कार्य के चलते पिलर के लिए खोदे जा रहे गड्ढे मैं पानी का पाइप लाइन फटने से बड़ी मात्रा में पानी एकत्रित हो गया जहां अपने घर को लौट रहा मोहित पुत्र सुनील निवासी न्यू आवास विकास अपनी बाइक सहित पानी से भरे 8 फीट गड्ढे मे फिसलकर नीचे जा गिरा। जिसके बाद वहां पर अचानक अफरा-तफरी सी मच गई आसपास के लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद उस युवक को गड्ढे से निकाल लिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया सूचना पर मौके पर पहुंचे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने पीड़ित का हाल जाना और वहां लापरवाही के चलते ठेकेदार से भिड़ गए वह यहां तब तक डटे रहें जब तक जब तक गड्ढे के साइडों में बैरिकेडिंग का काम सुचारु रूप से अपने सामने नहीं करा लिया।

मीडिया से वार्ता के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए काशीपुर के शासन व प्रशासन को पूरी तरह से फेल बताया उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर हमला बोलते हुए कहां की यहां के जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई मतलब नहीं कि यहां पर क्या हो रहा है उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज का काम साडे 4 साल से चल रहा है जिससे यहां व्यापारी पूरी तरह से त्रस्त है और उसका कारोबार ठप पड़ा है उन्होंने बताया कि आज शाम को पिलर के लिए यहां गड्ढे खोदे जा रहे थे जिस में गड्ढा खोदते समय पानी की लाइन फट गई और गड्ढे में पानी भर गया यहां का शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि ठेकेदार सब अनजान बने हुए है पानी से भरे गड्ढे के चारों तरफ ठेकदार द्वारा कोई बेरियर अथवा अवरोधक नहीं लगाए गए जिसके चलते आज एक युवक उस गड्ढे में जा गिरा और गनीमत रही समय रहते लोगों के प्रयासों से उसे बचा लिया गया

इससे पहले महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल मौके पर तब तक डटे रहे जब तक गड्ढे के साइडों में बैरिकेडिंग का काम सुचारु रूप से अपने सामने नहीं करा लिया। उन्होंने कहा कि आज हुई अनहोनी ने प्रशासन को कार्यवाही का एक और मौका दिया है, यदि स्थानीय प्रशासन अब भी समय रहते न चेता तो भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से निपटना मुश्किल होगा।

दुकानदारों का कहना है कि निर्माण कार्य में धीमी गति होने के कारण धंधा ठप होकर रह गया है

अफसरशाही के ढीले रवैये के चलते ब्रिज का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पाया। जिसका खामियाजा क्षेत्र के दुकानदारों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पिछले लंबे समय से आरओबी का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के दुकानदारों का धंधा ठप होकर रह गया है लोगों ने कहा कि आज आरओबी का निर्माण कार्य के चलते पिलर के लिए गड्ढा खोदने के दौरान पानी की पाइप लाइन फटने से यहां बड़ी मात्रा में पानी भर गया जिसके चलते यहां जान माल का खतरा लगातार बना हुआ है यहां के स्थानीय लोगों का एक सवाल है वह प्रदेश सरकार स्थानीय विधायक और मेयर से पूछ रहे हैं कि आखिरकार यह रेलवे ब्रिज कब बनकर तैयार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page