Share This News!
काशीपुर 21 नवंबर 2021
महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि 2021 नगर निगम काशीपुर के
स्वच्छता अभियान कि पोल खुल गई है, भाजपा की नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी को अव इस्तीफा दे देना चाहिए स्वच्छता के नाम पर सबसे निचले स्तर के लिए भाजपा महापौर उषा चौधरी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जब जनता ने 40 वार्डों के सर्वे के माध्यम से कागजी कार्रवाई के माध्यम से 342 बीं रैंक के सबसे निचले पायदान पर लाकर रख दिया है इससे यही प्रतीत होता है कि महानगर में विकास के नाम पर निगम प्रशासन जनता को झुनझुना थमा रहा है। उन्होंने कहा कि महानगर की सफाई व्यवस्था में भी महापौर ऊषा चौधरी की कार्यशैली पर भी जनता ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में भाजपा कि नगर निगम सरकार फिसड्डी साबित रही। आज भाजपा सरकार में नगर निगम काशीपुर में धूल, गंदगी, टूटी फूटी सड़कें, नालो पर जमीं खास, सड़कों पर कचरे के ढेर होने से नगर की सफाई व्यवस्था पर भी जनता ने कई बार सवाल उठाए परंतु निगम प्रशासन कागजी कार्रवाई के माध्यम से विकास के बड़े-बड़े दावे करते रहे, परंतु धरातल पर वह दावे जनता ने इस बार सर्वे के आधार पर बता दिए हैं। सफाई व्यवस्था का भी आईना आज जनता ने भाजपा कि नगर निगम सरकार को कागजी कार्यवाही में दिखा दिया है।