November 24, 2024
IMG_8602.JPG
सूचना विभाग

Share This News!

जिलाधिकारी ने सभी को धनतेरस, दीपावली, भैया दूज व छठ पूजा की की बधाई

रूद्रपुर : आगामी त्योहारों को देखते हुये जनपद में शांति/सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने आज कलक्टेªट सभागार में वीडियों कान्फै्रन्सिंग के माध्यम से जनपद के एसडीएम व सीओ  को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। जिलाधिकारी ने सभी को धनतेरस, दीपावली, भईयादूज व छठ पूजा की बधाई दी। उन्होने कहा कि त्योहारी सीजन पर होने वाले आयोजनों में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोक-थाम के दृष्टिगत जनमानस को धार्मिक स्थलो, बाजारो, सार्वजनिक स्थानो पर सतर्कता बरतने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए व एहतियात के तौर पर मास्क, समाजिक दूरी के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर ले कि दीपावली के दिन रात्रि 10 बजे तक ही आतिशबाजी हो।

उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आपस में शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से समन्वय बनाये रखे ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर उसका तत्काल समाधान किया जा सकें। उन्होने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिये कि फिल्ड में अवश्य भ्रमण करें व ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी को दिये गये दायित्व से अवगत कराये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर छठ पूजा की जानी है उन स्थानों का भ्रमण कर कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, समाजिक दूरी बनाये रखने का भी पालन कराया जाय। उन्होने कहा कि जनपद का अधिकांश हिस्सा उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगा है इस लिये सुरक्षा की दृष्टि से विशेष नजर रखी जाय। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी स्थानों व भवनों पर लगे सीसी कैमरो की भी जांच कर ले कि वे कैमरे काम कर रहे है या नही। साथ ही व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक अवश्य करे।

उन्होने कहा कि इस समय चोरी की घटनायें की भी सम्भावनाये बढ जाती है जिस पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होने कहा कि कोविड-19 का पालन न करने वाले लोगों पर नगर निकाय सख्ती से कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अवैध रूप से सडकों पर खडे वाहनो का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित सीओ, एसडीएम को कडे निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे वाहनों के स्वामियो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें ताकि सडक पर अवैध खडे वाहनो से होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। उन्होने कहा कि सर्दी के मौसम में अत्यधिक कोहरा होने के कारण भी दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सडकों के गड्डो को चिन्हित करते हुये सम्बन्धित विभागों को ठीक करने हेतु निर्देशित करें। उन्होने कहा कि आये दिन अवैध खनन की शिकायते प्राप्त हो रही सम्बन्धित अधिकारी अवैध खनन को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये। यदि अवैध खनन की शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को मत्स्य पालन के पट्टो के आवेदनों के निस्तारण हेतु कैम्प लगाकर नियमानुसार निस्तारण करें। उन्होने एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी व कानूनगों को कडे निर्देश दिये कि किसी भी दशा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो व अवैध कालोनियों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होने वन पंचायत के लम्बित मामलों को भी शीघ्र निस्तरण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सीओ व एसडीएम को निर्देश दिये कि आज सांय से सभी चैकी प्रभारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर व्यापारियों व जनप्रतिनिधयों के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होने निर्देश दिय कि सुरक्षा दृष्टि को ध्यान मैं रखते हुये अलग से वाहन पार्किगं व्यवस्था चिन्हित करें ताकि भीड-भाड जगहों पर वाहन प्रवेश न करें। उन्होने फायर सर्विस के अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहे ताकि किसी भी आगाजनी घटना को तत्काल रोका जा सकें। उन्होने विद्युत विभाग को तारो को समय से ठीक करने को कहा ताकि सार्वजनिक स्थानों पर स्पार्किगं जैसी घटना को रोका जा सकें। उन्होने कहा कि व्यापारी को भी जागरूक किया जाय कि ज्वलनशी पदार्थो को दुकानो पर न रखा जाय। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को पटाखों की दुकान को खोलने हेतु आबादी से दूर अलग स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आबादी क्षेत्र में कोई भी पटाखों की दुकान न खुले इस पर विशेष नजर रखे। उन्होने बैंक, एटीएम व ज्वलैर्स की दुकानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होने एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, स्पेक्टर को संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टिगत भ्रमण कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।
     इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एसपी देवेन्द्र पिंचा, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा आदि उपस्थित थे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page