Share This News!
काशीपुर 20 नवंबर 2021
कांग्रेस नेता आशीष अरोरा बॉबी ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को सरकार के अहंकार की हार और किसानों के संघर्ष की जीत बताया उन्होंने कहा, यह किसानों के लिए बड़ी जीत है और कांग्रेस पार्टी के लिए भी जीत है जो इन कानूनों का पुरजोर विरोध करती रही कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी थी खड़ी है और आगे भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी
उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून के विरोध में लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन को एक बड़ी जीत हांसिल हुई है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इन तीनो कृषि कानूनों को बापस करने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद देश भर के किसानों में भारी खुशी की लहर दौड़ी है। उन्होंने कहा कि 11 माह से अधिक समय तक किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन किया। जो कि सरकार के लिए ये आंदोलन गले की फांस से कम नही बना हुआ था जिसके बाद केंद्र सरकार बैकफुट पर दिखाई दी।आज अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को बापस करने के ऐलान करने के बाद देश भर के किसानों में खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए चट्टान की तरह किसानों के साथ खड़ी रही। उन्होंने कृषि कानूनों की वापसी के फैसले को अन्नदाता की जीत करार दिया है। । कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि जब तक मोदी सरकार एमएसपी पर किसानों को खरीद की गारंटी नहीं देती तब तक किसानो व कांग्रेस पार्टी का आंदोलन बरकरार रहेगा।