November 24, 2024
IMG-20211119-WA0151.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 19 नवंबर 2021

आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जसपुर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर यूनुस चौधरी के नेतृत्व में अनाज मंडी जसपुर पर बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्र हुए जहां आप कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर किसानों की जीत का जश्न मनाया और मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की। इस दौरान आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की केंद्र सरकार से मांग की

बता दें कि गुरुपर्व के मौके पर देश को संबोधित कर रहे पीएम ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का फैसला सुनाया. यह घोषणा तब आई है, जब इन कानूनों के खिलाफ देश के किसानों का एक समूह पिछले एक साल से आंदोलन कर रहा है.  पीएम मोदी द्वारा यह ऐलान करते ही जहां दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर पिछले एक साल से डटे किसान खुशी से झूम उठे. वहीं उत्तराखंड में भी जगह जगह किसानों में हर तरफ जश्न का माहौल है. बात करें जसपुर की तो यहां पर आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ता अनाज मंडी एकत्रित हुए जहां आप नेता यूनुस चौधरी के साथ दर्जनों आप कार्यकर्ता और किसानों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. और जमकर आतिशबाजी की इस दौरान आप नेता यूनुस चौधरी ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को प्रदर्शनकारी किसानों के आगे अंतत: झुकना ही पड़ा और तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर इसे किसानों के लंबे संघर्ष की जीत बताया.

उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘चाहे यह उत्तराखंड में हार का डर हो या यूपी में हार का डर आखिरकार बीजेपी ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. यह लोगों की आवाजों की जीत की शुरुआत है.’

इस दौरान नमन धामी, कुलदीप सिंह, लाडी प्रधान जस्सी पाजी सिमरन, भाजपा का सिम चौधरी, हैप्पी रिंकू पाजी जैसन ज्योति प्रीत सिंह, बिट्टू भाई, हरदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह, गुरजीत कुंडलपुर प्रेम सिंह, आलम भुल्लर, सतपाल पाजी, सुखवंत भाई, जस्सी पाजी, रिंकू पाजी, प्रीत पाजी, हरदीप भुल्लर, बाबू सिंह, तारी बाजी सूरज सिंह।

कासिम चौधरी, राजा चौधरी, शाहरुख नेता साकिर चौधरी, सलमान गोल्डी, फारुख चौधरी, गफ्फार चौधरी, फरमान चौधरी, फरीद मलिक, बब्बू मलिक, रियाजुल मलिक याकूब चौधरी, सद्दाम लाला, फारुख फारुख नेता मोहम्मद वर्क्स मलिक, सादिक भाई पहलाद चौधरी साहब, चौधरी, शादाब कमाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page