Share This News!
हल्द्वानी 19 नवंबर 2021
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में हल्द्वानी के रामलीला मैदान में ब्राह्मण एकता महासम्मेलन संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम का संयोजन हल्द्वानी इकाई एवं जिला नैनीताल इकाई द्वारा पंडित ललित पांडे एवं पंडित राकेश जोशी जी द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा द्वारा की गई प्रदेशभर के ब्राह्मणों ने उक्त महासम्मेलन में संगठन और शक्ति का एक अभूतपूर्व परिचय दिया कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में बाजपुर इकाई के संरक्षक पंडित वीरेंद्र शर्मा जी ने कई उदाहरण देकर ब्राह्मणों को संगठित होने के लिए प्रेरित किया
जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने परशुराम जयंती पर अवकाश के लिए सरकार से आवाहन किया कि इसको शीघ्र ही घोषित किया जाए साथ ही उन्होंने बताया कि ब्राह्मण एकता के लिए उन्हें संस्कार और प्रेरणा बचपन से ही उनके पूज्य पिता मंत्री और नैनीताल लोकसभा के सांसद पंडित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी से विरासत में मिली है वे एक राजनेता होने के साथ-साथ ब्राह्मण समुदाय के विशेष हितैषी थे और हमेशा समाज के उत्थान के साथ-साथ ब्राह्मणों के हित के लिए विशेष रूप से कार्य करते थे और उसे परिणाम में परिवर्तित करते थे काशीपुर के महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट ने ब्राह्मण को संगठित होने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने ब्राह्मणों से आव्हान किया अभी नहीं तो कभी नहीं ब्राह्मणों को एक होना ही होगा और अपने हकों के लिए ऐसा करना बहुत आवश्यक है तभी हम अपने हक लेने में सफल हो पाएंगे उक्त सम्मेलन में प्रदेशभर के भारी संख्या में ब्राह्मणों ने भाग लिया उधम सिंह नगर जिले से जिला उपाध्यक्ष दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं जिला मुख्य सलाहकार पंडित सुरेश चंद जोशी के नेतृत्व में और जिला महामंत्री पंडित आर सी त्रिपाठी के संयोजन में जिलेभर से भारी संख्या में पुरुष एवं महिला शक्ति ने भाग लिया उक्त में काशीपुर से महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट एडमिन पंडित मनोज डोबरियाल पंडित मोहन चंद्र पपने पंडित राज दीपिका मधुर विकल्प गुड़िया प्रीति शर्मा एडवोकेट अजीता शर्मा जगदीश चंद्र बोढ़ाई प्रभाकर जोशी सीएम पाठक आशा वशिष्ठ पं बीना शर्मा पं शशि शर्मा पंभास्कर त्यागी एडवोकेट श्रीमती प्रमिला शर्मा पंडित सुमित शर्मा बाजपुर से पंडित वीरेंद्र शर्मा पंडित गौरव शर्मा दिनेशपुर से इकाई अध्यक्ष पंडित राजेश पाठक संरक्षक पंडित जगमोहन पंत पंडित अनिल मिश्रा जसपुर इकाई के महासचिव पंडित यशपाल शर्मा आदि ब्राह्मण जन उपस्थित थे