Share This News!
काशीपुर 18 नवंबर 2021
यहां किसी भी कोऑपरेटिव सोसायटी पर खाद उपलब्ध न होने से परेशान किसानों के पक्ष में खुलकर मैदान में आए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा है कि गेहूं की बुवाई पहले बरसात के कारण देर से हुई और अब खाद न मिलने की वजह से दिक्कत आ रही है। भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों व आमजन से कोई मतलब नहीं है। वह पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से कार्य कर रही है। भाजपा सरकार की इस सोच के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिलेभर में खाद की किल्लत है और प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपानीत धामी सरकार कह रही है कि सोसाइटी में खाद का पर्याप्त स्टॉक है ।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। कई दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। सहकारी समितियों के कर्मचारी भी किसानों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तो बारिश से किसान पहले ही फसलों का नुकसान झेल चुके हैं, वहीं खाद न मिलने से गेहूं बुवाई लेट होती जा रही है। दूसरी तरफ, आलू और सरसों की दोबारा बुवाई किसान कर रहे हैं लेकिन डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत बनी हुई है। इससे किसान बुरी तरह परेशान हैं। संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर में चार मुख्य सोसाइटी हैं लेकिन कहीं भी खाद उपलब्ध नहीं है। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि खाद की किल्लत पर सहकारिता मंत्री की चुप्पी दर्शाती है कि सहकारिता विभाग किसानों की इस समस्या को लेकर कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देने को कांग्रेस पार्टी हर वक्त किसानों के साथ है।