November 24, 2024
wp-1636944196122.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 14 नवंबर 2021

काशीपुर पत्रकार व साहित्यकार विनोद भगत के काव्य संग्रह बारिश की एक बूंद का विमोचन आज यहाँ देवभूमि पर्वतीय महासभा के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें अनमोल नैसर्गिक वरदान दिये हैं।लेकिन हमने उन वरदानों को अभिशाप बना दिया है। हम प्रकृति के साथ अन्याय कर भस्मासुर बन गये हैं। हमारा प्रकृति के साथ ऐसा व्यवहार हो गया है जैसा कि एक कसाई का गाय के साथ होता है जबकि हमारा प्रकृति से संबंध गाय और ग्वाले का होना चाहिए। बारिश की एक बूंद काव्य संग्रह में इसी बात को कहा गया है।

देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने कहा कि बारिश की एक बूंद की कविताओं में छिपे संदेश को पहचानने की आवश्यकता है। कविताओं के माध्यम से हमें सहज भाव से मानवता का पाठ पढ़ाया गया है। एसिड अटैक सर्वाइवर कु कविता बिष्ट ने कहा कि महिलाओं के संघर्ष को लेकर समाज को जागरूक होना पड़ेगा। उनके दर्द और पीड़ा को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कि अपने साथ हुये अमानवीय व्यवहार का जिक्र किया तो वहाँ मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आई। समारोह में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद बसंत बल्लभ भट्ट ने कहा कि आज संस्कार देने की आवश्यकता है। हमें समाज को संस्कारित बनाने के लिए आगे आना होगा। बारिश की एक बूंद काव्य संग्रह की कविताओं में संस्कार को परिभाषित किया गया है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे आप नेता दीपक बाली ने बारिश की एक बूंद काव्य संग्रह की कविताओं को पढ़ने से पता चलता है कि हम समाज को किस दिशा में ले जा रहे हैं। हमें जो संदेश पहुंचाना है वह इस काव्य संग्रह के माध्यम से बताया गया है।

एसिड अटैक सर्वाइवर कु कविता बिष्ट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कि समाज को ऐसी बहादुर महिलाओं के साथ आगे आकर उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है ताकि एक अच्छा संदेश जाये और ऐसी संघर्षशील महिलाओं को समाज में अपना बेहतर स्थान बनाने में सहायता मिले। काव्य संग्रह के रचनाकार विनोद भगत ने कहा कि प्रकृति को हम दोष देते हैं जबकि हम खुद इसके लिए दोषी हैं। अपनी रचनाओं के माध्यम से मैंने यही संदेश समाज को देने का प्रयास किया है। समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में डा गिरीश चंद्र तिवारी, योगेश जोशी, ललित मोहन भट्ट, बी सी पुरोहित, बीसी पांडे, शशि जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, बसंत पांडे, जयचंद पांडे, अनिल तिवारी, अमित सक्सैना, पत्रकार दिलप्रीत सिंह सेठी, श्रीमती बीना जोशी, टीना पुरोहित, देवदत्त भट्ट, गिरीश शर्मा समेत अनेक लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page