Share This News!
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
काशीपुर 14 नवंबर 2021:काशीपुर में कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम में शुक्रवार से तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें, लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एकेडमिक प्रेस, ब्लूम्स बरी, फोकल प्रेस, एलाइट पब्लिशर, हेरिटेज, विली, सेज पब्लिशिंग, मार्शल डेकर, एटलांटिक पब्लिशर्स सहित विभिन्न प्रकाशकों द्वारा ज्ञानवर्धन और लॉकडाउन में लोगों के जीवन से जुड़ी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया.वही प्रदर्शनी में आईआईएम के छात्र-छात्राएं स्टॉल पर पहुंचकर संबंधित पाठ्यक्रम की पुस्तकों की खरीदारी कर रहे हैं, जो कि भविष्य में उनके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी.
बता दें कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट काशीपुर में विश्व स्तरीय प्रकाशकों की 10 हजार पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बीते 2 वर्ष के दौरान पूरी दुनिया में प्रकाशित हुई पुस्तकों को देखने और उन्हें खरीदने का अवसर मिला चुनी गई पुस्तकों को आई आई एम के लाइब्रेरी में रखा जाएगा और यह पुस्तकें भविष्य में छात्रों और पुस्तक प्रेमियों के काम आएंगी
प्रदर्शनी का उद्देश्य काशीपुर आईआईएएम मेंअध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने और पुस्तकों के प्रति रुचि पैदा करने का प्रयास है आई आई एम लाइब्रेरी के चेयरपर्सन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कुणाल ने बताया कि भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर को ज्ञान की गंगा के लिए गंगोत्री बनाएं उसी उद्देश्य के लिए यह एक कदम है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते अध्यापक और छात्र-छात्राओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ रहा है. ऐसे में हमारा प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से वापस पुराने ट्रैक पर पहुंचा जाए. जिससे पढ़ने की आदत विकसित हो सके.
वही वक्ताओं ने कहा कि पुस्तकें पढ़ना जरूरी है, क्योंकि आंखों पर कंप्यूटर और मोबाइल का बुरा प्रभाव पड़ता है. जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए पुस्तकों का प्रयोग बेहतर तरीका है जिन्हे संस्थान के पुस्तकालय में रखा जाएगा. उन पुस्तकों का विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे
प्रदर्शनी में विश्व के प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें मौजूद हैं. आईआईएम काशीपुर इस प्रदर्शनी से करीब बीस लाख रुपये की पुस्तके खरीदेगा.