Share This News!
कांग्रेसियों ने नगर निगम परिषद में पहुंचकर 3 सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
काशीपुर। नगर की समस्याएं एवं उनके निस्तारण के लिए कांग्रेसियों ने महापौर उषा चौधरी के माध्यम से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को एक पत्र भेजा है।बता दें कि काशीपुर में राज्य स्थापना दिवस पर नगर निगम परिसर में प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा अमृत योजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट को भी पहुचना था। मदन कौशिक का कार्यक्रम अचानक निरस्त होने के बाद महानगर काग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम परिषद में पहुंचकर 3 सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
एडवोकेट संदीप सहगल अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर
इस दौरान कांग्रेसियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नगर निगम में मेयर उषा चौधरी को सौंपा।शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजें पत्र में कांग्रेसियों ने कहा कि काशीपुर एक विकासशील शहर रहा है। किंतु दुर्भाग्यवश इसकी स्थिति कस्बे से ही भी बदतर है। उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में जो दाखिल खारिज का 2% शुल्क लिया जाता है। वह जनता के साथ घोर अन्याय है। पूरे उत्तराखंड में कहीं पर भी 2% दाखिल खारिज शुल्क नहीं लिया जाता। जबकि काशीपुर की जनता को यह शुल्क जबरन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्व मंडी गेस्ट हाउस में पहुंचे मदन कौशिक ने यह आश्वासन दिया था कि यह शुल्क समाप्त किया जाएगा। किंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार 4 साल से इस मामले को सांसद, विधायक, मेयर के समक्ष उठाते आ रहा है। उन्होंने 2% शुल्क को तत्काल समाप्त करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने कहा कि अमृत योजना के तहत अभी सड़कें नई बनी थी, उन सड़कों को पुनः उखाड़ा जा रहा है और बिना किसी तरकीब के उनको भर कर काम चलाया जा रहा है। जिससे पूरा शहर गंदगी और टूटी-फूटी सड़कों के जाल में बिछ चुका है।
मनसूर अली मंसूरी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता काशीपुर
कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा कि फ्लाईओवर का कार्य पिछले 3 वर्षों से जारी है, जो आज भी समाप्त होने की स्थिति में नहीं है। फ्लाईओवर के कारण शहर का कारोबार, व्यापारी व आम जनमानस पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने फ्लाईओवर का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की है।इस दौरान प्रदेश कांग्रेश सचिव अरुण चौहान प्रदेश कांग्रेस सचिव मुशर्रफ हुसैन मसूर अली मंसूरी विमल गुड़िया अफसर अली सचिन नाड़ीग पार्षद फिरोज समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे