Share This News!
काशीपुर: काशीपुर।जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर कहा कि 27 वे राज्य के रूप में उत्तराखंड अस्तित्व में आया था जिसके बाद से लेकर अब तक क्या खोया और क्या पाया पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन को रोकना बहुत जरूरी है बल्कि बॉर्डर को सुरक्षित रखने के लिए पूरे देश के लिए आज की सबसे पहली जरूरत भी है उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए जिस तरह से राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी उनके सपनों को पूरा करना जरूरी है। महिलाओं ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर उत्तराखंड निर्माण के लिए सहयोग दिया उन्होंने कहा कि नौजवान राज्य के विकास में अपना योगदान दें उत्तराखंड में मैं पर्यटको स्थलों को बढ़ावा देना चाहिए और उत्तराखंड हमारा उन्नति की ओर आगे बढ़े जिससे कि पूरे भारत में उत्तराखंड की अलग पहचान बन सके।