November 24, 2024
IMG-20211105-WA0120.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 5 नवंबर 2021

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर काशीपुर किसान कांग्रेस महानगर के तत्वाधान में क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में कांग्रेस जनों ने जलाभिषेक किया गया इसी क्रम में काशीपुर के नागनाथ मंदिर पर एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया व भजन-कीर्तन किया। सभी कांग्रेस नेताओं ने गोवर्धन पर्व की शुभकामनाएं दी इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को आड़े हाथ लिया। महानगर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशांक सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर कहा कि भाजपा सरकार ने देवस्थानम बोर्ड गठन कर तीर्थपुरोहितों के हक-हकूक पर कुठाराघात करने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने विकास को लेकर जो प्रदेश की जनता से वादे किए थे वे सारे कार्य ठप पड़े हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किए थे। भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में सारे निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गए है। उन्होंने कहा कि विकास के जो वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए थे वह पूरे नहीं हुए उत्तराखंड से अब उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दौरे को उत्तराखंड की जनता के लिए घोर निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि न देवस्थानम बोर्ड पर, न कुमाऊं की आपदा के पैकेज पर, न बेरोजगारों पर और न ग्रीन बोनस पर प्रधानमंत्री ने कोई घोषणा की।  उन्होंने कहा कि  प्रदेश की जनता सब देख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव मैं जनता भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों का हिसाब जरूर लेगी उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भी उत्तराखंड आते हैं, तो यहां की जनता टकटकी लगाकर उनका इंतजार करती है. उन्हें यह उम्मीद रहती है कि पीएम मोदी उत्तराखंड को कोई सौगात जरूर देंगे. लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद राज्य की झोली हर बार की तरह खाली रहती है.

कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि आज काशीपुर में आज नगर के प्रत्येक शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया जा रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर कहा कि भाजपा सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर तीर्थपुरोहितों के हक-हकूक पर भी कुठाराघात करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तीर्थस्थलों में पूजा अर्चना होनी चाहिए, वहां पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल के  आह्वान पर काशीपुर के में नागनाथ मंदिर पर जलाभिषेक एवं नगर कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान भगवान शिव पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा जलाभिषेक किया  तथा हमने भगवान शिव से देश एवं में खुशहाली व सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई

प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड अरुण चौहान ने कहा कि युवाओं के रोजगार महंगाई कम करने पेट्रोल डीजल गैस इनकी कीमतों को कम करने के लिए जो वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए थे वह सारे वादे धरातल पर जुमला बनकर रह गए। भाजपा की करनी और कथनी का फर्क प्रदेश की जनता देख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी

इस मौके पर। मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, आशीष अरोरा बॉबी,अरूण चौहान, अलका पाल, सीमा अरोरा, पार्थ अरोरा, विमल गुड़िया, जितेंद्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, तरूण लोहनी, मोहित चौधरी, सुरेंद्र सागर, सोनू मेहरा, महेंद्र बेदी मनोज शर्मा गुड्डू आदि कांग्रेसी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page