Share This News!
काशीपुर 4 नवंबर 2021
रोशनी का पर्व दीवाली देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. दिवाली 2021 कार्तिक मास की अमावस्या के दिन यानि आज मनाई जा रही है. इस साल दिवाली का पर्व 4 नवंबर 2021 (गुरुवार) को मनाई जा रही है. आज के दिन नए वस्त्र धारण कर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इसके बाद खूब आतिशबाजी होती है, जो इस पर्व पर चार चांद लगा देती है. दीवाली से एक दिन पहले छोटी दीवाली मनाई जाती है, जिसे नरक चतुर्दशी को छोटी दीवाली, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी पहचाना जाता है. दीवाली अपने मन के द्वेष, घृणा को दूर करने का पर्व है.
काशीपुर में दिवाली आतिशबाजी संग धूमधाम से मनाई जा रही। शाम होते ही शहर से लेकर गांव तक रोशनी से नहा उठे है। सभी घरों व प्रतिष्ठानों में विधि विधान से गणेश और लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही। जगमगाती रोशनी के साथ झिलमिलाते दीये से चहुंओर उल्लास ही उल्लास दिख रहा।
रोशनी का पर्व दीपोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। दीये और आतिशबाजी से आसमान रोशन हो गया। रंग-बिरंगी झालरें त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा रही। सूरज ढलते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ। गली-मोहल्ले, चौक चौराहे, कॉलोनी से मुख्य सड़क तक दीपावली का जश्न मनाया जा रहा है। यह त्योहार जीवन में रोशनी और खुशियां लाने का प्रतीक है।