Share This News!
जसपुर 3 नवंबर 2021
जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी के नेतृत्व में एक विशाल जनसमूह के रूप पैदल मार्च करते हुए सुभाष चौक पर एकत्रित हुए इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की।
इस दौरान आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों के साथ बोर्ड के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है और जब तीर्थ पुरोहितों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो सरकार ने उच्च स्तरीय समिति बनाकर तीर्थ पुरोहितों को बरगलाने का काम किया। अब तीर्थ पुरोहित इस बात को समझ चुके हैं, और केदारनाथ से उन्होंने फिर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। तीर्थ पुरोहितों के इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है और उनके हक हकूक के साथ किसी भी हालत में खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड की तत्कालीन त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने इस बोर्ड का गठन किया था, जिसके खिलाफ तीर्थ पुरोहित शुरू से इसका विरोध कर रहे हैं। और इस बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सनातन पद्धति और तीर्थ पुरोहितो के हक को बचाने की हमेशा से आवाज उठाती आयी है।
प्रदर्शन करने वालों में आशीष कुमार , अखलाक चौधरी, संजय कुमार, दिपांशु कुमार,नमन धामी, देवेन्द्र सिंह, अमन कुमार, मनप्रीत सिंह, इकरार अहमद, शानिब चौधरी, सनी गुप्ता, फैजुल रहमान चौधरी, नदीम मलिक, शाने मलिक , सादाब कमाल, आदर्श कुमार, अरूण कुमार, अजय कुमार, ज्योति कुमारी, पूनम देवी, सोनम कुमारी, अंजुम खातून,गुलशन जहां, परवीन जहां, कोशर जहां,रेशमा खातून, संगीता कुमारी, ममता कुमारी, कविता कुमारी, आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे