Share This News!
दुकानदारों ने ग्राहकों से अपील की कि बाजार में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को सरकार से जारी कोविड-19 का पालन करना चाहिए।
काशीपुर :कोरोना महामारी के बीच करीब आठ माह बाद बाजार गुलजार होने शुरु हो गए हैं। काशीपुर के मशहूर संडे बाजार में भी त्योहारी और शादी सीजन की खरीदारी के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। दुकानदारों के अनुसार दीपावली त्योहार पर बड़ी संख्या में खरीदार पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना को लेकर लोगों में दहशत है।
बता दें कि कशीपुर में लग रहे संडे बाजार को भी प्रशासन ने 23 सितंबर से बाजार लगाने की अनुमति दे दी है जिसके चलते आज काशीपुर में कोर्ट रोड स्थित सहानी रिसोर्ट के बराबर में संडे बाजार लगा हुआ है
फड़ व्यापारी जाहिद हुसैन ने बताया कि दीपावली पर्व पर खरीदारों की रौनक देखने को मिल रही है। त्योहारों के कारण लोगों का बाजार की ओर रुझान बढ़ा है और वे खरीदारी कर रहे हैं। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला सचिव विक्की सौदा ने बताया कि दीपावली पर अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने ग्राहकों से अपील की कि बाजार में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को सरकार से जारी कोविड-19 का पालन करना चाहिए।
साहनी रिसोर्ट के नजदीक लगे संडे बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहकों मैं महिला ने बताया कि संडे बाजार में सस्ते और मुनासिब रेट पर सामान मिल जाता है जिसके कारण अच्छी संख्या में ग्राहक खरीदारी के लिए संडे बाजार की ओर रुख करते है
संडे बाजार में नियुक्त गार्ड द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाने पर ही बाजार में प्रवेश करने दिया जा रहा है तो वही व्यापार मंडल जिला सचिव विक्की कुमार सौदा तथा सचिन गौतम एवं खैराती लाल अरोरा जिनकी देखरेख में बाजार लगाया जाता है उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है