Share This News!
काशीपुर। 2 नवंबर 2021
निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सजा दिलाए जाने के मामले मैं कोतवाल काशीपुर तथा थाना आईटीआई प्रभारी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर उत्कृष्ट विवेचना करने पर केंद्रीय गृहमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।दोनों ही अधिकारियों को डीजीपी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया है। जबकि थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी को 10 हजार रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दोनों अधिकारियों को सम्मान पत्र मिलने की खुशी में पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने दोनों ही अधिकारियों को बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया है। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी गई। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी तथा थाना आईटीआई प्रभारी विद्या दत्त जोशी द्वारा उत्कृष्ट विवेचना की गई थी।
उन्होंने बताया कि विवेचना अलग प्रकार की थी उन्होंने कहा कि जिन विवेचना ओं के लिए दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। वह दोनों ही मुकदमे महिलाओं से संबंधित थे। जिनमें महिलाओं को बुरी तरह से लैंगिक शोषण कर जान से मार दिया गया था। दोनों मामले अज्ञात के खिलाफ लिखे हुए थे। जिसमें यह पता नहीं था कि अपराध किसके द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच कि जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था भी बनी रही उन्होंने कहा कि अधिकतर ऐसे मामलों में शांति व्यवस्था खराब होने का खतरा बना रहता है परंतु दोनों ही अधिकारियों के द्वारा की गई निष्पक्ष विवेचना से क्षेत्र की जनता में भी उनकी भूरी भूरी प्रशंसा हुई। उन्होंने बताया कि थाना आईटीआई प्रभारी विद्या दत्त जोशी के द्वारा की गई उत्कृष्ट विवेचना से आरोपी को न्यायालय से सजा-ए-मौत की सजा मिली जबकि कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी की उत्कृष्ट विवेचना के द्वारा न्यायालय में फैसला आना बाकी है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उत्कृष्ट विवेचना करने पर दोनों ही अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।