Share This News!
काशीपुर 1 नवंबर 2021
विगत वर्ष की भांति इस बार भी डी-बाली ग्रुप द्वारा जेल रोड स्थित जी जी आई सी के सामने दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए दीपावली के सामान की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी आम जनता सहित दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे। वही प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास ,लगन,और हौसलों की झलक साफ देखने को मिली।
इस दौरान डी-बाली ग्रुप के चेयरमैन उर्वशी वाली ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। लिहाजा दिवाली को देखते हुए बच्चों ने दीये , पेटिंग्स, मोमबत्तियां आदि कई चीजें तैयार की है, जिन्हें प्रदर्शनी में रखा गया है। प्रदर्शनी को आयोजित करने का मकसद इन बच्चों में छुपी प्रतिभा को सामने लाना है उन्होंने बताया कि बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और कई चीजें बनाकर बच्चों ने बखूबी अपनी प्रतिभा भी दिखाई है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार ने डी-बाली ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि डी-बाली ग्रुप द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए जिस तरह के प्रयास किए जा रहे है वो बेहद सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ता है और उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है