November 24, 2024
IMG-20211030-WA0027-1024x576.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 30 अक्टूबर 2021

काशीपुर में हरिद्वार देहरादून बाईपास रोड पर स्थित ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष अरोरा बॉबी के कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने बीते दिनों प्रदेश में भारी बारिश के चलते आयी आपदा पर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपदा में राज्य सरकार ने जनता की कोई मदद नहीं की। आपदा में आम जनता से लेकर किसानों तक का जबरदस्त नुकसान हुआ है। किसानों की फसल बर्बाद हो गयी। सरकार की तरफ से बीते रोज मुआवजे के तौर पर महज 4035 रुपये के चैक वितरित किये गए जो कि न के बराबर हैं। उसे भी लोगों ने लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने सरकार को दस सिन की मोहलत देते हुए कहा कि दस दिनों में आम जनता के साथ साथ आपदा में पीड़ित किसानों की मदद नहीं की तो वह न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतें वापस पुरानी कीमतों पर लाने की मांग करते हुए कीमतें वापस नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लेने पर गद्दी छोड़ने की बात कहते हुए कहा कि ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अधीन 15 हजार गुरुद्वारों ने प्रण लिया है कि आंदोलनरत किसानों की हरसंभव मदद सभा की तरफ से की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस 70 में से 60 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page