Share This News!
काशीपुर 29 अक्टूबर 2021
बीते दिनों वायरल ऑडियो प्रकरण में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रेस वार्ता में कहा था कि वायरल ऑडियो उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र और उनकी व्यक्तिगत छवि को धूमिल कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश है उन्होंने आरोप लगाया था कि यह सारा कृत्य विपक्षी दल अपना राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कर रहे हैं आखिर कौन है जो कांग्रेस पार्टी को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है? कौन है वो जो महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल को निशाना बनाकर काशीपुर के विकास की ओर उनके बढ़ते चुनावी कदमों को रोकने की जुगत भिड़ा रहा है? ये दो ही नहीं बल्कि ऐसे कई सवाल इन दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किये हुए हैं। इन्हीं सारे सवालों का हल ढूंढने की मंशा से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं काशीपुर बार एसोसिएशन सचिव एडवोकेट संदीप सहगल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दी है। तहरीर में श्री सहगल ने कहा कि मेरा चेहरा बनाकर व नक़ली ऑडियो बनाकर जो कि मेरे द्वारा नहीं कहा गया है। कम्प्यूटर प्रणाली से फ़र्ज़ी तरीक़े से तैयार करके मुझे साज़िशन बदनाम करने के लिए मेरी राजनैतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फ़र्ज़ी ऑडियो व विडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित व प्रसारित (वायरल) किया जा रहा है, जो पूरी तरह फ़र्ज़ी है तथा मेरी निजता के अधिकार के विपरीत है व एक आपराधिक षड्यन्त्र है l तहरीर में उक्त षड्यंतकारी लोगों की पहचान कर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है तो वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो के मामले में महानगर अध्यक्ष के द्वारा तहरीर सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। तहरीर देने के दौरान अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, नीरज कुमार सिंह, सचिन नाडिग, मयंक गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि अधिवक्ताओं के साथ ही कांग्रेसी नेता राशिद फारुखी भी मौजूद थे।