Share This News!
काशीपुर 26 अक्टूबर 2021
काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान में दिल्ली लंगर सेवा समिति द्वारा 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मंगलवार सायं संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती आकांक्षा वर्मा एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कोविड-19 महामारी में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली लंगर सेवा समिति के सेवादार स. सुमीत नरूला एवं प्रबंध न्यासी स. गुरविंदर सिंह ढींगरा ने अथक प्रयास कर काशीपुर के जनमानस की निशुल्क सेवा हेतु ऑक्सीजन प्लांट को काशीपुर में स्थापित कराया ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में काशीपुर आत्मनिर्भर हो सके।
उक्त प्लांट के निर्माण एवं स्थापना में काशीपुर कोविड फेसिलिटेशन ग्रुप के शक्ति अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल एवं ड्राई ब्लैंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का भी सराहनीय योगदान रहा है। इस प्लांट में 240 जम्बो सिलेंडर भरे जा सकेंगे और साथ में प्रतिदिन 20 बैडों तक ऑक्सीजन भी पहुंचाई जाएगी। जल्द ही इस स्थान पर ऑक्सीजन स्टोर की स्थापना भी की जाएगी। निकट भविष्य में उत्तराखंड के दूरस्थ स्थानों में इसी प्रकार के दो ऑक्सीजन प्लांटों की भी स्थापना की जाएगी। काशीपुर की जनता की सेवा हेतु अपने अस्पताल में निशुल्क स्थान देने के लिए आइएमए अध्यक्ष एवं प्रकाश अस्पताल के एमडी डॉक्टर अरविंद शर्मा सहित पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, नगर स्वास्थ्य एवं कोविड नोडल अधिकारी डा. अमरजीत साहनी व दिल्ली लंगर सेवा समिति के प्रबंध न्यासी स. गुरविंदर सिंह ढींगरा का आभार व्यक्त किया है।