November 24, 2024
IMG-20211026-WA0139.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 26 अक्टूबर 2021

उत्तराखंड में लगभग 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की नजर इस बार युवा मतदाताओं पर हैं. तो वहीं आम आदमी पार्टी युवाओं को साधने के लिए रोजगार गारंटी अभियान के तहत घर घर जाकर रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रही है

ग्राम लक्ष्मीपुर खेड़ा मैं आप कार्यकर्ता रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को दे रहे हैं जानकारी

बता दें कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र मैं आप नेता डॉ यूनुस चौधरी रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव गांव शहर शहर लगातार सभाएं कर रहे हैं जिसके चलते उन्होंने ग्राम लक्ष्मीपुर खेड़ा और ग्राम भरतपुर मैं जनसभाएं की जहां आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लोगों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की दूसरी गारंटी योजना को आगे बढाते हुए नगर और ग्रामीण इलाकों में जाकर रोजगार गारंटी योजना के फार्म भरवा रहे हैं। और प्रदेश के युवाओं को भी ये योजना खूब रास आ रही है।

उत्तराखंड में युवा वोटर अहम

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है मुद्दों की राजनीति करती है जिसके तहत हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार बनने के बाद 6 महीने मैं एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है और नौकरी न मिलने तक 5000 रुपऐ बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के तहत बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगार और पलायन बहुत बड़ा मुद्दा है भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने सत्ता में रहते युवाओं को अब तक छलने का काम किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को आप पार्टी की रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत रोजगार की संभावनाएं नजर आ रही हैं, उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ ही महीने बचे हैं और प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंक आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा कि रोजगार गारंटी अभियान को उत्तराखंड की हर विधानसभा में घर-घर तक ‘आप’ कार्यकर्ता पहुंचाने का काम कर रहे हैं

ग्राम भरतपुर में सभा को संबोधित करते हुए आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी

जॉब पोर्टल बनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि रोजगार एवंजॉब पोर्टल बनाया जाएगा पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल बनाया जाएगा। हर विधानसभा में घर-घर जाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

सभा में विपिन कुमार संगठन मंत्री, देवेंद्र कुमार नमन सिंह मनप्रीत सिंह बलविंदर सिंह आशीष कुमार सतविंदर सिंह मोहम्मद अकरम जी नगर अध्यक्ष शादाब कमाल वसीम सिद्दीकी प्रदेश सचिव फरहान सिद्दीकी आनंद सिंह चौहान कल्लू सिंह चौहान नन्हे सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page