November 23, 2024
IMG-20211024-WA0099.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड 24/10/2021

सहारा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा रविवार को जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर ग्राम पंचायत दौलपुरी बामनिया मैं यहां के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करने और लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा दने के लिये एक हेल्थ कैंम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई

बता दें कि सहारा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा ग्राम पंचायत दौलपुरी बामनिया मैं स्थानीय निवासी शान मोहम्मद साहब की बैठक पर नि शुल्क कैप लगया गया जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मै डॉ आशुतोष शर्मा डॉ फरमान चौधरी लेडी डॉ मुमताज इदरीशी डॉ कासिम अली डॉ रहीस डॉ नफीस अरमान नावेद नदीम बसीम जईम कुरेशी अनम रीना ओर अन्य स्टाफ सहित लगभग 130 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी गयी।

जिसमें टायफायड मलेरिया पेट दर्द बदन दर्द खाँसी जुकाम एलर्जी ब निमोनिया ब्लेड प्रेशर शुगर शरीर मे शुजन आदि के मरीज देखे गए ओर ब्लड की सभी जांच भी नि शुल्क की गई इस दौरान डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा का काफी अभाव है। लोग हास्पिटल तक पहुंच ही नहीं पाते हैं जिससे उनका इलाज समय रहता नहीं हो पाता है। इसी क्रम में सहारा मल्टी स्पेशलिटी काशीपुर हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा की बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में हर प्रकार के डॉक्टर्स आये जो मरीजों का निशुल्क उपचार कर दवा वितरित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page