November 24, 2024
img_20160102064457-1470404946_835x547.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 23 अक्टूबर 2021

कुंडा थाना पुलिस ने दो नाबालिग भाइयों सहित पति-पत्नी केे साथ मारपीट करने के मामले में प्रधान पति सहित आठ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी निवासी सीमा बेगम पत्नी सलीम अहमद ने कुंडा थाना में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार 22/10/2021 को दोपहर के 2 बजे उसके नाबालिग बच्चे मस्जिद में नमाज पढ़ने गये थे। जैसे ही वे नमाज पढ़ कर बाहर निकले तभी मस्जिद के बाहर घात लगाये बैठे प्रधान पति सरफराज, पुत्र शाहिद हुसैन, मेहराज ,उजैद, बिलाल पुत्र जुल्फिकार, हासिम पुत्र हकिम अली, मोहसिन पुत्र कलुवा नम्बरदार, रिजवान पुत्र तौफिक, फिरोज पुत्र मुस्तर निवासीगण बैलजूड़ी ने लाठी- डंडो से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिससे उसके पुत्र आदिल, फाइज पुत्र सलीम अहमद के सिर में गम्भीर चोटें आयी हैं।

सीमा ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें बचाने पहुंची तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।सीमा ने बताया कि इसके बाद शाम के लगभग 7 बजे उसके पति सलीम अपने भाई के घर जा रहे थे तो उक्त सभी लोगो ने एकराय होकर उसके पति को रोक लिया तथा बुरी तरह से लाठी- डंडों से मारपीट कर दी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर वह खुद, नसीम पुत्र अहमद हसन, नईम पुत्र अहमद हसन, अजीम पुत्र नन्हें मौके पर पहुंचे तथा बमुस्किल अपने पति को बचाया। सीमा ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने धारा 147/148/323/341/504/506 के तहत  मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं, प्रधान पवति सरफराज ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने सलीम पर आरोप लगाये हैं कि उक्त सलीम गौकशी व स्मैक का धंधा करता है। जिसे वे रोकने का प्रयास करते हैं। जिसकी वजह से सलीम उनसे रंजिश रखता है। उन्होंने भी पुलिस को सलीम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की और एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिस पर उन्होंने अपनी जमानत करवाई। उन्होंने बताया कि आज वे प्रधान संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर थानाध्यक्ष के सामने अपना पक्ष रखेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने सलीम के परिवार के साथ मारपीट नहीं की है बल्कि 22 अक्टूबर को 2 बजे सलीम व उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की थी। जिसमें उन्हें चोटें भी आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page