Share This News!
जसपुर 22 अक्टूबर 2021
जसपुर ।आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने उत्तराखंड प्रदेश की धामी सरकार से माँग की है कि बीते दिनों उत्तराखंड मैं लगातार मूसलाधार बारिश से प्रदेश के किसानों को फसलें बर्बाद होने से जो भारी क्षति हुई है उसके लिए उत्तराखंड सरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर तत्काल 20 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से किसानों को मुआवजा दे।
अपने बयान में आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा है कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलें बे-मौसम बारिश से खराब हो गई है. किसान दुखी हैं. जिससे उनके सामने आजीविका संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ है। आलू और सरसों की फसल को भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जबकि गन्ना समेत अन्य फसलों की बुवाई भी अब देरी से होगी। जिससे किसान चिंतित हैं।उन्होंने कहा कि समाज का पेट भरने वाला अन्नदाता खुद आज भुखमरी जैसे हालातों में आ गया है इसलिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार को चाहिए कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर उत्तराखंड के किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रू का मुआवजा दे और खाद व बीजों पर सब्सिडी देने के साथ-साथ किसानों के बिजली बिल माफ करे अन्यथा प्रदेश का किसान बर्बाद हो जाएगा जिसका दुष्प्रभाव किसानों के साथ-साथ पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड की भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और उनकी मदद करने की इच्छा शक्ति रखती है तो उसे भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर तत्काल राहत भरे कदम उठाने चाहिए अन्यथा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में किसानों के हित में जरुरत पडी तो सड़कों पर उतर आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगी।