Share This News!
जसपुर। 16 अक्टूबर 2021
बेरोजगारों को रोजगार दिलाए जाने के उद्देश्य से बेरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है उम्मीद जताई जा रहे हैं। मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोकसभा सांसद एवं रक्षा मंत्री अजय भट्ट के द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। बेरोजगार मेले से बड़ी तादाद में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है। बता दें कि 25 अक्टूबर को जसपुर के वीएसवी इंटर कॉलेज में करीब 100 कंपनियों के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले में करीब शिक्षित बेरोजगारों को लगभग 1434 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। बेरोजगार मेले की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने आवास विकास स्थित अपने निवास पर पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि
बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 25 अक्तूबर 2021 को बीएसवी इंटर कॉलेज जसपुर में रोजगार मेला लगेगा। मेले में टाटा स्टील प्रोडक्ट, अशोका लीलैंड, बजाज ऑटो लिमिटेड, वोल्टाज, ब्रिटानिया, नेस्ले समेत करीब 65 कंपनियां शिरकत करेंगी। यह कंपनियॉ टेक्नीशियन, प्रोडक्शन अधिकारी, इलैक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर, हेल्पर, ऑपरेटर, केमिस्ट, क्वालिटी इंजीनियर, अकाउंट अधिकारी, स्टोर कीपर के 1434 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेंगी। इसमे हाई स्कूल, इंटर, आईटीआई, एमबीए, बीटेक, बी फार्मा आदि प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।उन्होंने ने बताया कि अभ्यर्थी एनसीएस. जीओवी.इन पोर्टल पर मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रोजगार मेले में पंजीयन सेंटर पर प्रातः 10 बजे से रजिस्ट्रेशन कराये जाएंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने बताया कि 19 फरवरी को उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री से रोजगार मेला लगाने का निवेदन किया था। कोराना के कारण मेला नहीं लग सका था। तो वही 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जहां रोजगार मेले का जहाँ सुभारम्भ कर बेरोजगारों को रोजगार की सौगात देंगे। वहीं भाजपा नेता विनय रोहेला के प्रयासों से जसपुर मे पहुँचे फाइटर प्लेन जो कि जसपुर की नगर पालिका दुबारा भूमि आवंटन के बाद जीजीआईसी के निकट रखे जाने वाले रक्षा फाइटर प्लेन का भी उद्घाटन करेंगे। भाजपा नेता विनय रोहेला की 111फुट ऊँचे तिरंगे बाद एक और उपलब्धि धरातल पर मूर्त रूप लेगी।