November 24, 2024
IMG-20211016-WA0113.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम गड़ीनेगी 16 अक्टूब2021

जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ी नेगी में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला में बेहतरीन अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण की भूमिका निभाने वालों में से सबसे बेहतरीन कलाकारों सहित सर्वश्रेष्ठ संवाद, संगीत, चौपाई गायन, सर्वश्रेष्ठ लीला व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ समर्पण आदि के तहत भी लोगों को सम्मानित किया गया।

बता दें कि शुक्रवार को जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में दशहरा पर्व के अवसर पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। इसके साथ ही देश भर के लोगों की सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की गई। ग्राम गढ़ी नेगी में दशहरा मैदान में स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजकों ने रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले को जलाने की परंपरा को निभाया। इस मौके पर पारंपरिक रूप से रामलीला के विभिन्न पात्रों की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने मैदान में युद्ध के उपरांत पुतलों को आग के हवाले किया। 

तो वही ग्राम गढ़ी नेगी मैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रहे आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी ने सभी क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश भर में आज दशहरे का पावन पर्व मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सदियों से सत्य के इस त्यौहार को  क्षेत्र के लोग प्रेम पूर्वक मना रहे हैं और इस पर्व का लोगों के बीच विशेष महत्व है क्योंकि आज के दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी लेकिन समाज के सामने आज भी कई कुरीतियों के रूप में रावण जीवित है, जिसे हम सब लोगों को मिलकर मारना है।

तो वही रामलीला परंपरा को अपने जुनून और अदाकारी से जीवंत बना रहे कलाकारों को मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी द्वारा रामलीला मैं अभिनय करने वाले कलाकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसमें श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण की भूमिका निभाने वालों में सभी बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें श्री राम की भूमिका देवेंद्र रावत, सीता माता की भूमिका प्रमोद वर्मा , लक्ष्मण की भूमिका पुनीत बाटला ,सुग्रीव की भूमिका पारस नारंग ,हनुमान की भूमिका गौरव ढींगरा, और रावण की भूमिका विनीत अरोरा ने निभाई साथ ही, सर्वश्रेष्ठ संवाद, संगीत, चौपाई गायन, सर्वश्रेष्ठ लीला व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ समर्पण आदि के तहत भी लोगों को पुरस्कृत किया गया। 

इस दौरान आम आदमी पार्टी उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, नैनीताल उधम सिंह नगर  सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाटला (संरक्षक रामलीला कमेटी) ,प्रधान प्रतिनिधि सचिन वाटला, प्रमोद बाटला अध्यक्ष रामलीला कमेटी, विजय मक्कड़ पूर्व अध्यक्ष रामलीला कमेटी, गणपत राय, लाल चंद्र अरोरा आदि तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page